________________
गुण-स्थान अधिकार प्रश्न-जीव सुख को प्राप्त क्यों नहीं होता है ? .
उत्तर-सुख कहाँ है, इसका ज्ञान नहीं होने के कारण सुख को प्राप्त नहीं होता है। प्रश्न---सुख किसे कहते हैं ?
उत्तर-आत्मा की निराकुल अवस्था का नाम सुख है । अर्थात् सम्यक् प्रकार से रागादिक का नाश ही
सुख है।
प्रश्न--सम्पूर्ण सुख कहाँ होता है ?
उत्तर--सम्पूर्ण सुख की प्राप्ति मोक्ष अवस्था में होती है।
प्रश्न-मोक्ष किसे कहते हैं ?
उत्तर-आत्मा के सम्पूर्ण गुणों की शुद्ध अवस्था का नाम मोन है।
प्रश्न--उस मोक्ष की प्राप्ति कैसे हो सकती है ?
उत्तर-मिथ्याच, कषाय तथा लेश्या रूप अवस्था को छोड़ने से मोक्ष की प्राप्ति हो सकती है।
प्रश्न--गुणस्थान किसे कहते हैं ?