________________
जिन सिद्धान्त ] मेदा, मज्जा, अस्थिर और शुक्र इन धातुओं का परिणमन होता रहे वह अस्थिर नामकर्म है।
प्रश्न---शुभ नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस कर्म के उदय से शरीर के अवयव सुन्दर हों, उसे शुभ नामकर्म कहते हैं।
प्रश्न-~-अशुभ नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस कर्म के उदय से शरीर के अवयव सुन्दर न हों, उस कर्म का नाम अशुभ नामकर्म है ।
प्रश्न--सुभग नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस कर्म के उदय से दूसरे जीव अपने से श्रीति करें उसे सुभग नामकर्म कहते हैं ।
प्रश्न--दुर्भग नाम किसे कहते हैं ? ___ उत्तर-जिस कर्म के उदय से दूसरे जीव अपने से और करें, उस कर्म का नाम दुर्भग नामकर्म है।
प्रश्न--सुस्वर नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस कर्म के उदय से सुन्दर स्वर हो, उस कर्म का नाम सुस्वर नामकर्म है।
प्रश्न--दुःस्वर नामकर्म किसे कहते हैं ?
उत्तर--जिस कर्म के उदय से स्वर अच्छा न हो, उस कर्म का नाम दुःस्वर नाककर्म है।
प्रश्न--प्रादेय नामकर्म किसे कहते हैं ?