________________
३२
[ जिन सिद्धान्त
प्रश्न -- हिसा का उपकरण क्या है ? उत्तर --- ऐसा बम्ब बनाऊँ जिससे लाखों आदमी मर नावें, ऐसी मशीन बनाऊँ जिससे लाखों मछलियां पकड़ी जावे, ऐसी तलवार बनाऊँ जिससे मारने से तुरन्त घात होजावे । ऐसी कटार बनाऊँ कि कलेजा तुरन्त चीर डाले । यह सब हिंसा के उपकरण भाव हैं । प्रश्न -- मिथ्यात्व किसको कहते हैं ?
www.
उत्तर --- श्रद्धा गुण की विकारी अवस्था का नाम मिथ्यात्व है । जैसा पदार्थ का स्वरूप है ऐसा न मानकर उलटा मानने को मिथ्यात्व कहते हैं ।
प्रश्न -- मिथ्यात्व के भाव कितने प्रकार के हैं ? उत्तर --- मिथ्यात्व के भाव असंख्यात लोक प्रमाण होते हैं, तो भी उनको ५ भावों में गर्भित किया गया ( १ ) एकान्त मिथ्यात्व ( २ ) अज्ञान मिध्यात्व, (३) विपरीत मिथ्यात्व ( ४ ) वैनयिक मिथ्यात्व, (५) संशय मिथ्यात्व |
Septed
प्रश्न - एकान्त मिथ्यात्व किसको कहते हैं ? उत्तर - पदार्थ अनेकान्तिक अर्थात् अनन्त धर्मी होते हुये भी उनमें से एक ही धर्म के मानने को एकान्त मिथ्यात्व कहते हैं । जैसे - पदार्थ सत्य ही है, पढार्थ असत्य ही है, पदार्थ नित्य ही है, पढ़ार्थ एक ही है,