Book Title: Jain Darshan
Author(s): Kshamasagar
Publisher: Kshamasagar

View full book text
Previous | Next

Page 12
________________ वाले शिष्यों के अनुग्रह के लिए आचाराङ्ग आदि बारह अङ्गी के आधार पर रच गये संक्षिप्त ग्रंथो को अङ्गवाद्य कहते है । अङ्गार-दोप - साधु यटि अत्यन्त आसक्त होकर आहार ग्रहण करे तो यह अङ्गार-दाप कहलाता है 1 अङ्गोपाङ्ग नामकर्म-जिस कर्म के उदय से शरीर के अङ्ग और उपाङ्गो का भेद होता है उसे अङ्गोपाङ्गनामकर्म कहते हैं। यह तीन प्रकार का है - औदारिक- शरीर अङ्गोपाङ्ग, वैक्रियिक- शरीर- अङ्गोपाङ्ग, आहारकशरीर - अङ्गोपाङ्ग । अचक्षुदर्शन-चक्षु इन्द्रिय को छोडकर शेष चार इन्द्रियो और मन के द्वारा वस्तु का ज्ञान होने से पूर्व जो सामान्य प्रतिभास होता है उसे अचक्षुदर्शन कहते है । अचित्त-प्रासुक किए जाने पर जो वस्तु जीव-रहित हो जाती है उसे अचित्त कहते है । अचेलकत्व - वस्त्र आभूषण आदि समस्त परिग्रह का त्याग करके यथाजात नग्न दिगम्वर वालकवत् निविकार रूप धारण करना अचलकत्व कहलाता है । यह साधु का एक मूलगुण है । अचोर्य-दूसरे की वस्तु को उसकी अनुमति के विना नहीं लेना अचोर्य हे । अचौर्य - अणुव्रत - 1 स्थूल चोरी का त्याग करना अचोर्य या अस्तेय - अणुव्रत कहलाता है। 2 जन साधारण के उपयोग मे आन वाली मिट्टी, पानी, हवा आदि के अतिरिक्त विना दी हुई दूसरे की 4 / जेनदशन पारिभाषिक कोश

Loading...

Page Navigation
1 ... 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 ... 275