________________
-
महासती सीता
बहुत पुराने समय की बात है, हमारे यहाँ भारतवर्ष में एक बड़े विद्वान राजा थे। उनका नाम जनक था। वे मिथिला के राजा थे। उनके एक बड़ी सुन्दर, सुशील लड़की थी। उसका नाम 'सीता' था।
सीता का विवाह करने के लिए राजा जनक ने बहुत से राजकुमारों को बुलाया । उन्होंने कहा कि जो युवक हमारे इस विशालकाय भारी धनुष को उठाकर तान देगा, उसी के साथ सीता का विवाह होगा।
सब राजकुमारों ने कोशिश की, मगर धनुष किसी से उठा तक नहीं । अन्त में अयोध्या के राजकुमार श्री रामचन्द्र जी ने धनुष को झटपट उठा लिया और तान दिया । सीता का विवाह रामचन्द्र जी के साथ हो गया।
( १० )
Jain Education International
For Private & Personal Use Only .
www.jainelibrary.org