________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
-गुरुवाणी
घण्टे से ध्यानस्थ खड़ा था, देखा कोई आए तो पारणा करूं. वे पुलिस वाले अपनी गाड़ी से उतरे और उन्होंने उस पुलिस वाले से कहा कि भाई यहां कोई आने वाला नहीं, यह गाड़ी तो चोरी की है. कोई उड़ा करके लाया है और तुम्हारे डर से कोई आता नहीं है. उसने कहा यार चोर कहां से आयेगा? साहूकार हो तो आए. एक घण्टा मेरा पानी में गया और मिला कुछ नहीं. पुलिस उस गाड़ी को ले करके गयी और उसके बंगले तक पहुंचाया और कहा सेठ साहब यही गाड़ी है?
हां भाई यही है. सुरक्षित ही आ गई. धन्यवाद.
बिना पसीना उतारे गाड़ी घर पर आ गई. यह मैंने आपसे कह दिया परन्तु यह कहना नहीं चाहिए. आप कभी ऐसा प्रयोग मत करना, नहीं तो पाप मुझे लगेगा कि महाराज ने सिखाया. आवश्यकता से अधिक अक्ल भी नहीं चाहिए क्योंकि व्यक्ति उसका बड़ा दुरुपयोग कर रहा है. आणविक ऊर्जा जगत् के कल्याण के लिए हो सकती थी, परन्तु आज इन्सान की बुद्धि पर विवेक का अंकुश नहीं रहा, धर्म का नियंत्रण नहीं रहा. उसका परिणाम सर्वनाश के लिए हो गया, जो सृजन के लिए चीज बनी थी. वह विसर्जन का कारण बन गई.
प्रोफेसर चन्दूलाल के मन में भी विचार आ गया. लड़कों से जब पूछा कि यह बताओ कि यदि दिल्ली से बम्बई तुम हवाई जहाज़ में यात्रा करो और तीन सौ मील प्रति घंटा की गति से जहाज उड़ता हो और उस समय पर तुम यहां से बम्बई पहुंच जाओ तो मुझे यह जानना है कि इस समय मेरी आयु कितनी है?
बड़ा अटपटा सवाल था और बड़ा उलझा हुआ भी. बच्चों ने बड़ा आश्चर्य प्रगट किया कि सर, बड़ा गम्भीर प्रश्न है. चक्कर में पड़ गये कि तीन सौ की गति से उड़ने वाला प्लेन दिल्ली से बम्बई तक की यात्रा करे और उसके अनुसार इनकी आयु का निर्णय करना, यह तो बड़ा गजब का प्रश्न है. इसके तो हाथ-पांव भी नहीं हैं. परन्तु एक बहुत अच्छा विचारवान विद्यार्थी, उसने विचार कर लिया कि जवाब तो मुझे देना है. उसने यह नहीं कहा कि प्रश्न गलत है. उसने कहा कि सर आपकी वर्तमान आयु चौवालीस वर्ष है. ____ "हां ठीक है, इट इज करैक्ट. बहत सच कह दिया. मेरी वर्तमान उम्र इस समय ठीक चौवालीस है.” बड़ा खुश हो गया और प्रो. चन्दूलाल ने कहा बच्चे! यह समझाओ कि किस फार्मूले से तुमने यह निर्णय किया." ___"वह आप मत पूछिए. आपको मैंने कह दिया. मेरा अंदाज सही निकला. ठीक चौवालीस वर्ष इस समय आपकी आय है, उस लड़के ने कहा कि अब क्या बताएं? आपका प्रश्न ही ऐसा था कि निर्णय भी अलग तरीके से करना पड़ा. मेरे घर पर मेरा भाई है जो रोज इस तरह के प्रश्न करता है वह आधा पागल है, और इस समय उसकी आयु बाईस वर्ष
lala
68
For Private And Personal Use Only