Book Title: Dhaval Jaydhaval Sara
Author(s): Jawaharlal Shastri
Publisher: Ganeshprasad Varni Digambar Jain Sansthan

View full book text
Previous | Next

Page 30
________________ २१ पं. फूलचन्द्रशास्त्री व्याख्यानमाला (४) एक निगोद कभी अकेला नहीं रहता । (पृ. ८ प्रस्ता.) (५) सूक्ष्मनिगोद जल, स्थल तथा आकाश में सर्वत्र हैं । पृ. ११३, १४९ (तथा मु.ब.पु. ७:५) पंचेन्द्रिय की अपेक्षा एकेन्द्रियों के कषाय अनन्तगुणीहीन तथा योग असंख्यातगुणा-हीन होता है । पृ. ४२७ .. एक प्रमाण दूसरे प्रमाण की अपेक्षा नहीं करता, क्योंकि यदि ऐसा न माना जाए तो अनवस्था दोष का प्रसंग आवेगा । पृ. ३५०, ५०७ (आदि) (८) शुद्ध परमाणु सदाकाल अनन्त रहते हैं । (१४९,५४४,१५५,१७९, १८४,१८५, २१२, २२२ आदि) (९) सूक्ष्म, पृथ्वी, जल, अग्नि व वायु : कायिक जीव सर्वलोक में व्याप्त हैं। (१०) कभी भी ऐसा काल तो आता ही नहीं है कि जब कोई एक भी शुद्ध परमाणु द्रव्य इस ब्रह्माण्ड में न हो । (यानी शुद्ध परमाणु द्रव्य का कभी विरह नहीं होता) पृ. १५१ (११) मन:पर्ययज्ञानी भी विक्रिया करते हैं । पृ. ३१३ (१२) तैजसशरीर खाए गए अन्नपान को पचाता है तथा रोनक का कारण भी होता है । पृ. ३२८, (और भी देखें राज वा.पृ. ३४४ ज्ञानपीठ) धवल १५:(१) भोगभूमि में भी कदलीघात सम्भव है । (पृ.७८ परिशिष्ट सत्कर्मपंजिका) यह एक आचार्य का कत है । (मूल पृ. २९९) (२) नरक आदि गतियों में तत् तत् आयुकर्म की उदीरणा निरन्तर होती है । पृ. ६३ (३) नरक में निरन्तर यावज्जीवन असाता की उदय उदीरणा भी सम्भव है। (४) भोगभूमि के स्त्री के भी वज्रवृषभनाराचसंहनन ही होगा। पृ.६५ (५) प्रशस्त कर्मों की भी गुणश्रेणिनिर्जरा होती है । पृ. ३००-३०१ : ३०९ (तथा जयधवल १६/१४९, १४/१७४) आदि) (६) सम्यक्त्व प्रकृति सम्यक्त्व का एक देश घात करती है । पृ. ११ (द्रष्टव्य ज.ध. ५/१३०) Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100