Book Title: Charaka Samhita
Author(s): Ramprasad Vaidya
Publisher: Khemraj Shrikrushnadas Shreshthi Mumbai

View full book text
Previous | Next

Page 905
________________ इन्द्रियस्थान - अ० ८. ( ८४७ ) जिस मनुष्यके बालों को खींचकर उखाड दियाजाय और वह उसके किसी प्रकारके दुःखको प्रतीत न करसके तो यदि वह रोगी हो तो तीन दिनमें और रोगरहित हो तो छः दिनमें मृत्युके वश होजाता है ॥ ६ ॥ यस्यकेशनिरभ्यङ्गादृश्यन्तेभ्यक्तसन्निभाः । उपरुद्धायुषंज्ञात्वा तंधीरः परिवर्जयेत् ॥ ७ ॥ जिस मनुष्य के केश बिनाही तेलके लगाये तेलसे भिगेहुए से प्रतीत हों तो उस रोगीको गतायु समझकर धीर वैद्य त्याग देवे ॥ ७ ॥ ग्लाय तो नासिकावंशः पृथुत्वंयस्यगच्छति । अशूनःशूनसङ्काशः प्रत्याख्येयः सजानता ॥ ८ ॥ जिस रोगी मनुष्यके नाकका वांस मोटा होजाय और सूजनके विनाही सुजा आसा दिखाई दे और वह पुराना रोगी तथा कृश शरीर हो तो उसको मरनेवाला जानना चाहिये ॥ ८॥ अत्यर्थंविवृतायस्ययस्यचात्यर्थसंवृता । जिह्वावापरिशुष्कावानासिकान सजीवति ॥ ९ ॥ जिस रोगी की जीभ अधिक बाहर निकल व्यावे अथवा अधिक भीतर चली जाय तथा नाका सूखजाय उस रोगीकी अवश्य मृत्यु होती है ॥ ९ ॥ मुखंशब्दस्त्रवावोष्ठौशुकुश्यावातिलोहितौ । विकृतौयस्यवानी लौन सरोगाद्विमुच्यते ॥ १० ॥ जिस मनुष्य के मुख से अवध्य शब्द निकलें अथवा मुख, कान, दोनों होठ यह काले या अत्यंत लाल, नीले एवं विकृत होजायँ वह रोगी मृत्युको प्राप्त होता है ॥ १० ॥ अस्थिश्वेताद्विजायस्य पुष्पिताः पङ्कसंवृताः । विकृत्यानसरोगतंविहायारोग्यमनुते ॥ ११ ॥ जिस रोगी के दांत विकृत होजायँ और श्वेत तथा फुलडीयुक्त, हड्डियोंके बुरादेंयुक्त एवं कीचडयुक्त हो जायँ वह मनुष्य कभी रोगों से मुक्त नहीं होता अर्थात् मस् जाता है ॥ ११ ॥ स्तब्धानिश्चेतना गुर्वी कण्टकोपचिताभृशम् । श्यावाशुष्काथवाशनाप्रेतजिह्वाविसर्पिणी ॥ १२ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 903 904 905 906 907 908 909 910 911 912 913 914 915 916 917 918 919 920 921 922 923 924 925 926 927 928 929 930 931 932 933 934 935 936 937 938 939