Book Title: Bhaktamar Stotra
Author(s): Hiralal Jain
Publisher: Shastra Swadhya Mala

Previous | Next

Page 114
________________ ( ७५ ) तीन जगत की उपमाओं को जिसने जीत लिया सर्वत्र, कहां तुम्हारा यह मुख-मंडल हरता जो देवों के वक्त्र ? और कहाँ वह विधु का मण्डल सह कलंक औ दीन मलीन, जो पलाश - सम हो जाता है दिन में, हे प्रभु कान्ति-विहीन ॥ १३॥ तीनों जग में व्याप रहे हैं, हे प्रभु ! तेरे गुण कमनीय, पूर्ण चन्द्र की कला-तुल्य जो हैं अति निर्मल अति रमणीय; तीनों जग के अधिपतियों के अधिपति का है जिनको प्राप्त, आश्रय उनको रोक सकेगा कहो कौन होने से व्याप्त ? ॥१४॥ कर न सकीं यदि सुर-ललनाएँ विकृत तेरे मन को, ईश ! तो इसमें आश्चर्य्य-कौन-सा है, बोलो, हे त्रिजगदीश ? प्रलयकाल के प्रबल पवन से हिल जाते हैं शैल महान्, पर क्या कभी चलित होता है, बोलो, मन्दर अचल महान ? ।।१५।। धूम न जिसमें, स्नेह न जिसमें और वर्तिका से जो हीन, चण्डे हवा के झोकों में भी जो रहता है कम्प - विहीन; हे प्रभु, तुम तो ऐसे ही हो अतुलित अनुपम दीप महान; जो करता सम्पूर्ण त्रिजग को एक साथ ही प्रभा प्रदान || १६॥ राहू तुझको कभी न गहता, कभी न तू होता है अस्त, सदा प्रकाशित होते तुझसे एक साथ ही लोक समस्त; नहीं घनों से रुक सकता है, हे प्रभु तेरा तेज महान, हे मुनीन्द्र, तू दिनकर से भी बढ़कर है अति महिम- निधान ॥ १७॥ सतत उदित रहता है, हरता मोह- तिमिर जो निविड़ महान, राहु ग्रसित जो कभी न होता, और न कर सकते घन म्लान; हे प्रभु, तेरा मुख - सरोज यह है अपूर्व शशि - बिम्ब-समान, कान्तिमान अति, जो करता है सारे जग को प्रभा प्रदान ॥ १८ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 133 134 135 136 137 138 139 140 141 142 143 144 145 146 147 148 149 150 151 152