Book Title: Ahimsa Vani 1952 06 07 Varsh 02 Ank 03 04
Author(s): Kamtaprasad Jain
Publisher: Jain Mission Aliganj

View full book text
Previous | Next

Page 49
________________ एक संध्या ( श्री सुरेश चन्द्र अग्निहोत्री, साहित्यरत्न) छोड कर निज तेज की महिमा चला रवि,.. ताप जिससे था तपाया इस जगत को, और शोषण था किया निरुपाय- जल का, हो गया अब दूर उससे । और शोकातुर बना निज गमन से प्राची दिशा को, चल दिया वह दूसरी दुनिया बसाने के लिए। पेट के मारे, श्रमिक जो व्यस्त बेचारे रहे दिन भर, . - चले ले साथ पूँजी जो पसीने . की कमाई - जो रुधिर को शुष्क कर दिन भर उन्होंने है कमाई। और जिसके ही सहारे चल रही है एक दुनियाआठ-दस प्राणी न जिनका पेट पूरा भर सकेगा, चार-ग्रासों की प्रतीक्षा में बिताया दिन जिन्होंने । किन्त वे संतोष का हैं छोड़ते फिर भी न आश्रय । नित्य ही हैं खोदकर पानी सदा ये प्राप्त करते। जान पाये हैं न ये आनन्द दुनियाबी नये नित। मस्त पंछी लौटते हैं जो श्रमिक की भाँति दिन भर अन्न-चिन्ता से रहे व्यावृत्त हैं, पर हैं नहीं जो, चूर उतने कठिन-श्रम से, क्लान्त हैं बिल्कुल नहीं वे । और जिनको हैं न चिन्ता लेश कल क्या शेष करना। मुक्त नभ में हैं विचरते, गान गाते हैं अमर जो। और जिनकी भांवना की उच्चता है पूर्ण अनुपम । मधुरतम संगीत का आवास जिनका कलित स्वर है। और जिनका रात्रि का विश्रामस्थल सुरभित-सुतरुवर। कुछ सुमन मुरझा रहे हैं और कुछ अति उल्लसित हैं, लिए इच्छा हृदय में खिल देखने की इस जगत को। हँस रहे हैं सुमन-सूखे देख उनका मुस्कराना जान यह उल्लास ऐसा रह न सकता है सदा ही,

Loading...

Page Navigation
1 ... 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98