________________
३८५
तेरहवां सर्ग [ द्रुतविलंबित ]
( ४० ) सुहृद'-संग सदा रहना हमे वितरता बल-बुद्धि-विवेक है, पर असग-प्रसग परेश का विदित आत्म-समुन्नति-हेतु है ।
[ वंशस्थ ]
सदैव प्राणी इस मयं-लोक मे रहा अकेला, रहता अ-संग है। रहा करेगा यह संग-हीन ही प्रसंग होगा इसका न अन्य से ।
( ४२ ) असग लेता नर जन्म विश्व मे असग ही है मरता पुन पुन , सदा अकेला सुख-दुख भोगता न अन्य साझी उसका त्रिलोक मे ।
( ४३ ) अ-संग ही सौख्यद भोग भोगता, अ-संग ही दु.खद रोग भोगता, सदैव प्राणी यमराज-सग मे असग जाता, फिरता अ-संग है ।
'अय एकत्व-भावना ।