________________
४८२
वर्द्धमान [ द्रुतविलंवित ]
( १७२ ) मनुज जो दृढ निश्चयवान है, वह नहीं हटता निज ध्येय से, जिस प्रकार पतग' प्रदीप के निकट ही तजता निज प्राण है।
[वंशस्थ]
( १७३ ) कठोर चा उपवास आदि मे व्यतीत यो वारह वर्ष हो गये, पुन चले वे द्रुत वात-चक्र से सुधी घुमाते निज धर्म की धुरी।
( १७४ ) हिमाद्रि-माला कर विद्ध जान्हवी प्रवाहिता भू-तल में हुई यथा, त्या परीक्षा-परिखा-विलधिनी यतीन्द्र-यात्रा महि-भासुरा चली।
( १७५ ) सहस्र-सर्योदय की प्रभा भरी ललाट मे थी उनके प्रकागती, विलोकते ही नर मुह्यमान की
विमोह-यामा हटती न क्यो भला ? कीट । 'गला । 'खाई । 'प्रकाशित करनेवाली।