Book Title: Varangcharit
Author(s): Sinhnandi, Khushalchand Gorawala
Publisher: Bharat Varshiya Anekant Vidwat Parishad

View full book text
Previous | Next

Page 692
________________ बराङ्ग चरितम् धर्म - गमन करनेके लिए उद्यत जीव तथा पुद्गलोंकी गतिके उदासीन निमित्तको धर्म द्रव्य कहते हैं। यह नित्य, अवस्थित, अरूपी तथा अखण्ड द्रव्य है । इसके असंख्यात प्रदेश होते हैं । अधर्म - ठहरनेके लिए उद्यत जीव तथा पुद्रलोंकी स्थितिके उदासीन निमित्तको अधर्म द्रव्य कहते हैं। यह भी धर्म द्रव्यके समान है । ये दोनों द्रव्य लोकाकाश भरमें व्याप्त हैं । आकाश - षड्द्रव्यों में से एक द्रव्य जो समस्त द्रव्योंको स्थान देता है । यह भी नित्य, अवस्थित, अरूपी, अखंड तथा निष्क्रिय द्रव्य है । इसके अनन्त प्रदेश होते हैं। इसके दो भेद हैं- १ -लोकाकाश-जहाँ जीव, पुद्रल, धर्म, अधर्म तथा काल द्रव्य पाये जायें। २- अलोकाकाश-लोकाकाशके अतिरिक्त द्रव्य-विहीन आकाश । काल - षड्द्रव्यों में से एक द्रव्य, जो जीव पुगलोंमें परिवर्तन क्रिया तथा छोटे-बड़ेपनेका व्यवहार कराता है । यह भी नित्य, अवस्थित तथा अरूपी है । यह लोकाकाशके एक-एक प्रदेशपर एक-एक कालाणु स्थित है । यह असंख्यात द्रव्य है। इसके सबसे छोटे परिमाणको समय कहते हैं । काल द्रव्यके समयोंका प्रमाण अनन्त है । समयसे प्रारम्भ करके आवलि, आदि इसके भेद होते हैं । जीव-षद्रव्योंमें मुख्य द्रव्य । इसका लक्षण चेतना है अर्थात् जो सदा चैतन्य था, है और रहेगा। यह नित्य, अवस्थित तथा अरूपी है । व्यवहार दृष्टिसे जिसमें पाँच इन्द्रिय, तीन बल, आयु और श्वासोच्छ्वास ये दश प्राण पाये जायँ वह जीव है। इसके संसारी और मुक्त रूपसे दो प्रधान भेद हैं । इन्द्रिय, आदिकी अपेक्षा संसारी जीवका विपुल विस्तार है (तत्वार्थसूत्र तथा टीका १-४ अध्याय ) । स्वर्ण पाषाण - वह पत्थर जिसमें सोना होता है । कहीं कहीं पारस पत्थरके लिए भी इस शब्दका प्रयोग हुआ है । दृष्टि - दर्शनको कहते हैं। जीव आदि तत्वोंके श्रद्धानको दर्शन कहते हैं । अतएव जैन आगममें दृष्टि श्रद्धाका पर्यायवाची है । उपदेष्टा-उपदेशकको कहते हैं किन्तु सच्चे उपदेष्टा केवली भगवान् हैं । अतः उपदेष्टाको विरागी, निर्दोष, कृतकृत्य परमज्ञानी, परमेष्ठी, सर्वज्ञ, आदि-मध्य-अन्त विहीन तथा पूर्वापर विरोध - विहीन होना चाहिये । श्रावक - सच्चे देवका पुजारी, सच्चे गुरुके उपदेशानुसार आचरण करनेवाला तथा सच्चे शास्त्रका श्रोता तथा अभ्यासी व्यक्ति श्रावक होता है । इसके पाक्षिक, नैष्टिक तथा साधक ये तीन भेद हैं। सप्त व्यसनका त्यागी और आठ मूलगुणोंका धारक पाक्षिक-श्रावक है । निर्दोष रूपसे दर्शन - प्रतिमा, आदि चारित्र का पालक नैष्टिक होता है । तथा उक्त प्रकारसे व्रतोंको पालते हुए अन्तमें समाधिमरण पूर्वक प्राणछोड़ने वाला साधक होता है । प्रमाण - सच्चे ज्ञानको प्रमाण कहते हैं । मतिज्ञान, श्रुतज्ञान, अवधिज्ञान, मनःपर्यय ज्ञान तथा केवल ज्ञान सत्य ज्ञान होनेके कारण ही प्रमाण हैं । पदार्थका ज्ञान एक देश ( पहलू ) और सर्वदेश होता है। प्रमाण, पदार्थका सर्वदेश सत्य ज्ञान है । नय -- पदार्थके आंशिक सत्य ज्ञानको नय कहते हैं । निश्चय और व्यवहारके भेदसे यह दो प्रकार का है। वास्तविकताको ग्रहण करनेवाला निश्चय-नय है । नय द्रव्यार्थिक और पर्यायार्थिकके भेदसे भी दो प्रकारका है । द्रव्य अर्थात् सामान्यको ग्रहण करनेवाले द्रव्यार्थिक नयके १–नैगम, संग्रह और व्यवहार तीन भेद हैं। विशेषको ग्रहण करने वाले पर्यायार्थिक नयके ऋजुसूत्र, शब्द, समभिरूढ़ और एवंभूत चार भेद हैं । निमित्त-वश एक पदार्थको दूसरे रूप जाननेवाले व्यवहार नयके सद्भूत, असद्भूत और उपचरित ये तीन भेद हैं । व्यसन -- इस लोक परलोकमें हानिकर बुरी आदत का नाम व्यसन है। ये सात हैं- १-जुआ खेलना, २-मांस भोजन, ३-मदिरा पान, ४–वेश्या-गमन, ५–शिकार खेलना ६- चोरी तथा ७- परस्त्री सेवन । इन सात कुकर्मोंके साधक कार्योंको उपव्यसन कहते हैं । चक्रवती -- छह खण्ड पृथ्वीका विजेता, १४ रत्नों और नवनिधियोंका स्वामी सर्वोपरि राजा । प्रत्येक उत्सर्पिणी और अवसर्पिणीमें For Private & Personal Use Only Jain Education International [६५९] www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 690 691 692 693 694 695 696 697 698 699 700 701 702 703 704 705 706 707 708 709 710 711 712 713 714 715 716 717 718 719 720 721 722 723 724 725 726