Book Title: Prakrit Vyakaran Praveshika
Author(s): Satyaranjan Banerjee
Publisher: Jain Bhavan

View full book text
Previous | Next

Page 8
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्राकृत व्याकरण प्रवेशिका ध्वनि तत्त्व (Phonology) मखबन्ध प्राचीन भारतीय संस्कृति का स्वरूप तीन भाषा में है । इन तीनों भाषाओं का नाम है - संस्कृत, पालि और प्राकृत । संस्कृत भाषा में मूलतः हिन्दु शास्त्र की परम्परा की खोज मिलती है । पालि भाषा में बौद्ध धर्म और दर्शन का स्वरूप मिलता है । प्राकृत भाषा में जैन धर्म और संस्कृति का एक परिचय है । प्राचीन भारत के लिए इन तीनों भाषाओं की उपयोगिता है । प्राकृत साहित्य अति विशाल है । प्राकृत एक साधारण नाम है । इस भाषा में माहाराष्ट्री, शौरसेनी, मागधी, पैशाची और अपभ्रंश भाषा है । उपर्युक्त भाषा को छोड़कर और भी एक भाषा है जिसका नाम है अर्धमागधी । अर्धमागधी भाषा में जैन आगम शास्त्र लिखा हुआ है । किन्तु प्राकृत भाषा का एक साधारण रूप है जो कि हर उपभाषा में भी दिखाया जाता है । इसलिए हम लोग केवल प्राकृत भाषा का साधारण रूप देखते हैं । विशेष रूप केवल वही है जो साधारण रूप में मिलता नहीं है । इस तरह कछ रूप और विशेषताएँ प्राकृत उपभाषा में मिलते हैं । नीचे हम लोग केवल प्राकृत भापा का साधारण रूप देखेंगे जो सब उपभापाओं में भी मिलता है। १. प्राकृत भाषा की वर्णमाला प्राकृत में निम्नलिखित वर्णमाला हैस्वरवर्ण : अ आ इ ई उ ऊ ए ओ For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57