Book Title: Prakrit Vyakaran Praveshika
Author(s): Satyaranjan Banerjee
Publisher: Jain Bhavan

View full book text
Previous | Next

Page 17
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra १६ www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir प्राकृत व्याकरण प्रवेशिका य-श्रुति के विषय में केवल यही कहना है कि उपर्युक्त जो वर्ण है उसका लोप होने की बाद जो स्वर ध्वनि रह जाती है वहीं स्वर ध्वनि रहन चाहिए । यो यह ध्वनि लगाना सुनने के कारण से होती है । शायद अर्धमागधी महावीर के समय में कथ्य भाषा के रूप में थी, इसलिए अर्धमागधी में सबसे ज्यादा इस श्रुति का प्रयोग होता है । य-श्रुति का यही निष्कर्ष है । ५. संधि संधि प्राकृत में बहुत सरल है । संस्कृत की तरह ऐसी जटिल नहीं है । संस्कृत संधि के बहुत नियम प्राकृत में नहीं चलते हैं । प्राकृत में संधि के नियम निम्नलिखित प्रकार से हैं । १. ह्रस्व और दीर्घ स्वर तथा दीर्घ और ह्रस्व स्वर मिलकर एक गोष्ठीय दीर्घ स्वर होते हैं । अर्थात् अ + अ / अ + आ अथवा आ + आ / आ + अ-आ होता है । इ + इ / इ + ई अथवा ई + इ / ई + ई = ई होती है । उ + उ / उ + ऊ अथवा ऊ + उ / ऊ + ऊ ऊ होता है । उदाहरण के तौर पर - देव + आलय = देवालय । चक्क + आअ = चक्काअ । इसि + इसि इसीसि | सु + उरिस = सूरिस | २. प्राकृत में अ / आ + इ / ई और अ / आ + उ / ऊ दोनों मिलकर क्रमशः ए और ओ होते हैं । जैसे- दिन + ईस = दिनेस, पुहवी + ईस पुहवीस, अन्त + उवरि अन्तोवरि । = For Private and Personal Use Only = २. क ) किन्तु जब एकार और ओकार के बाद संयुक्त वर्ण रहता है, तब एकार के स्थान पर "इ" और ओकार के स्थान पर "उ" होता है । यथा- दणुअ + इंद= दणुएंद, दणु-इंद | गह + उल्लिहण = णहोल्लिहण, हुलिहण | मन्तव्य : एकार और ओकार का ह्रस्व रूप इकार और उकार होता है। इसलिए संयुक्त वर्ण के पहिले एकार और ओकार क्रमशः इकार और उकार हो गया । अगर संयुक्त वर्ण के पहिले एकार और ओकार रहेंगे तब वही एकार और ओकार के ह्रस्व माने जाते हैं अर्थात् वही ए व ओ का हम लोग प्राकृत में ह्रस्व मानते हैं । यथा- पिंड पेंड, तुंड-तोंड़ । ये ए और ओ प्राकृत में ह्रस्व हैं । यद्यपि ए और ओ का वास्तविक रूप दीर्घ ही है ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57