________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
प्राकृत व्याकरण प्रवेशिका
ध्वनि तत्त्व (Phonology)
मखबन्ध
प्राचीन भारतीय संस्कृति का स्वरूप तीन भाषा में है । इन तीनों भाषाओं का नाम है - संस्कृत, पालि और प्राकृत । संस्कृत भाषा में मूलतः हिन्दु शास्त्र की परम्परा की खोज मिलती है । पालि भाषा में बौद्ध धर्म और दर्शन का स्वरूप मिलता है । प्राकृत भाषा में जैन धर्म और संस्कृति का एक परिचय है । प्राचीन भारत के लिए इन तीनों भाषाओं की उपयोगिता है ।
प्राकृत साहित्य अति विशाल है । प्राकृत एक साधारण नाम है । इस भाषा में माहाराष्ट्री, शौरसेनी, मागधी, पैशाची और अपभ्रंश भाषा है । उपर्युक्त भाषा को छोड़कर और भी एक भाषा है जिसका नाम है अर्धमागधी । अर्धमागधी भाषा में जैन आगम शास्त्र लिखा हुआ है । किन्तु प्राकृत भाषा का एक साधारण रूप है जो कि हर उपभाषा में भी दिखाया जाता है । इसलिए हम लोग केवल प्राकृत भाषा का साधारण रूप देखते हैं । विशेष रूप केवल वही है जो साधारण रूप में मिलता नहीं है । इस तरह कछ रूप और विशेषताएँ प्राकृत उपभाषा में मिलते हैं । नीचे हम लोग केवल प्राकृत भापा का साधारण रूप देखेंगे जो सब उपभापाओं में भी मिलता है।
१. प्राकृत भाषा की वर्णमाला
प्राकृत में निम्नलिखित वर्णमाला हैस्वरवर्ण : अ आ इ ई उ ऊ ए ओ
For Private and Personal Use Only