________________
१६ द्रवयार्थिक नय सामान्य ४८५
४ वृद्र स |५७ २३६ "नच शुद्ध निश्चयनयेनेति । यस्तु शुद्धद्रव्यशक्तिरूपः शुद्धपारिणामिकपरमभावलक्षणपरमनिश्चयमोक्ष. सच पूर्वभेव जीवे तिष्ठतीदानी भविष्यतीत्येवंन ।”
५. शुद्ध द्रव्यार्थिक
नय
अर्थ- शुद्ध निश्चय नय से (मोक्ष) नही है । जो शुद्ध द्रव्यकी । शक्तिरूप शुद्ध पारिणामिक परम भाव रूप परम निश्चय मोक्ष है, वह तो जीवमे पहिले ही विद्यामान है, वह परमनिश्चयमोक्ष जीवमें अब होगी ऐसा नही है ।
५।१।१।६।१५ “शुद्ध निश्चयनयेन बन्ध मोक्षौ न स्त. ।”
अर्थ -- शुद्ध निश्चय नय की अपेक्षा जीव को बन्ध और मोक्ष ही सम्भव नही ।
६. प्र.।१।६५।७२।६ “व्यवहारेण द्रव्यबन्ध तथैवाशुद्धनिश्चयेन भाव बन्ध तथा नयद्वयेन द्रव्यभावमोक्षमपि यद्यपि जीव: करोति तथापि शुद्धपारिणामिक परमभावग्राहकेन शुद्धनिश्चययेन न करोत्येव भणति ।"
अर्थ
---
व्यवहारनय से ज्ञानावरणादि द्रव्य कर्म बन्ध और अशुद्ध निश्चय नयसे रागादि भावकर्म के बन्ध को तथा दोनो नयों से द्रव्यकर्म व भावकर्म की मुक्तिको यद्यपिजीव करता है, तो भी शुद्ध पारिणामिक परमभावके ग्रहण करने वाले शुद्ध निश्चय नय से नही करता है, वन्ध और मोक्ष से रहित है ।
७. प ध ।३०।४५६ “अस्त्येवं पर्यायादेशाद्वन्धो मोक्षश्च तत्फलम । अथ शुद्धः नयादेशाच्छुद्ध सर्वोऽपि सर्वदा |४५६ ।