________________ ( 174 ) प्रश्न २०-देश किसे कहते हैं ? उत्तर प्रदेशो के अभिन्न पिण्ड को देश या द्रव्य कहते हैं। प्रश्न २१-देशांश किसे कहते हैं ? उत्तर-भिन्न-भिन्न प्रत्येक प्रदेश को देशाश या क्षेत्र कहते हैं। प्रश्न २२-~-गुण किसे कहते हैं ? उत्तर-त्रिकाली शक्तियो को गुण या भाव कहते है। प्रश्न २३---गुणांश किसे कहते हैं ? उत्तर-गुण के एक-एक अविभाग प्रतिछेद को गुणाश या पर्याय कहते है। प्रश्न २४-देश देशांश के मानने से क्या लाभ है ? उत्तर-देश से द्रव्य के अस्तित्व की प्रतीति होती है और देशाश के मानने से कायत्व-अकायत्व और महत्व-अमहत्व का अनुमान होता है जैसे काल द्रव्य अकायत्व है और आत्मा कायत्व है तथा आकाश आत्मा से महान है। (28, 29, 30) प्रश्न २५-~कायत्व, अकायत्व, महत्व अमहत्व किसे कहते हैं ? . उत्तर-बहुप्रदेशी को कायत्व या अस्तिकाय कहते है और अप्रदेशी अर्थात् एक प्रदेगी को अकायत्व कहते हैं। वडे छोटे के परिज्ञान को महत्व अमहत्व कहते हैं। प्रश्न २३--गुण-गुणांश के मानने से क्या लाभ है ? (64) उत्तर-गुण दृष्टि से वस्तु अवस्थित-त्रिकाल एक रूप है, पर्याय दृष्टि से वस्तु अनवस्थित-समय समय भिन्न रूप है इसका परिज्ञान होता है। प्रश्न २७-द्रव्य का स्वभाव क्या है ? उत्तर-द्रव्य स्वत. सिद्ध परिणामी है। 'स्थित रहता हुआ बदला करता है' यही उसका स्वभाव है। इस स्वभाव के कारण ही वह गुणपर्यायमय या उत्पादव्ययघ्रौव्यमय है। स्वत. सिद्ध स्वभाव के कारण (198)