________________
गाथा', 'मल्लिनाथ पंचकल्याणकस्तवन' आदि । वैद्यक पर 'रसमंजरीभाषाटीका ' मिलती है ।
रसमंजरी भाषाटीका -
की हस्तलिखित प्रति अभयजैन ग्रन्थालय, बीकानेर में सुरक्षित है । परन्तु यह त्रुटित है । यह वैद्यनाथ के पुत्र शालिनाथ नामक ब्राह्मण द्वारा प्रणीत संस्कृत के 'रसमंजरी' ग्रंथ की पद्यमय भाषाटीका है । सुगम और सरल बनाने के लिए श्वेताम्बरी समरथ ने इसका यह अनुवाद किया था ।
'वैद्यनाथ' ब्राह्मण भयों, ताको पुत्र परसिद्ध | 'शालीनाथ' जसु नाम है, शुचि रुचि सदा सुबुद्धि ॥15॥ शास्त्र अनेक विचार के, देखि वैद्य संकेत ।
तिसने करी रसमंजरी, सुकृति जनके हेत |16|| किये 'शालिनाथ रसमजरी', संस्कृत भाषा मांहि । समभि न सकति मूढ़ की, व्याकुल होत है आहि ||8|| तातें भाषा करत है, 'श्वेतांबर समरत्थ' ।
सुगम अरथ सरलता, मूरख जन के अरथ ||9|| ( ग्रंथारम्भ )
ग्रन्थ के प्रारम्भ में शालीनाथकृत रसमंजरी के वन्दना की गई है ।
अंत में गुरु का नामोल्लेख इस प्रकार हुआ है
अनुसार इसमें भी उमासहित शिव की
'श्री मतिरतन गुरु परसाद, भाषा सरस करी अति साद ।
ताको शिष्य 'समरथ' है नाम, तिसने करि यह भाषा अभिराम ॥1421 ( ग्रंथांत ) इस भाषाटीका का रचनाकाल सं. 1764 ( 1707 ई.) फाल्गुन 5 रविवार दिया है'संवत् सतेरेसय चौसठि समै, फागुन मास सब जन को रमै ।
पांचमि तिथि अरु आदित्यवार, रच्यो ग्रन्थ देरै मारि ||41|| ( ग्रंथांत )
ग्रन्थ की रचना 'देर' ( ? ) नामक स्थान में की गई थी ।
यह रसविद्या ( रसशास्त्र ) संबंधी ग्रन्थ है
'रसविद्या में निपुण जु होइ, जस कीरति पाये बहु लोइ ।
जहां तहां सुख पावै सही, सो रस विद्या प्रगटाव कही ||44|| ( ग्रंथांत ) इसमें कुल 10 अध्याय हैं, जिनके नाम और पद्यसंख्या निम्नानुसार है
1 रसशोधन - कथन प्रथमोध्यायः
2 रसजारण- मारणादि - कथन द्वितीयोध्यायः
3 उपरस - शोधन - मारण - सत्वनिपात माणिक्य-शोधन मारंण-कथन तृतीयोध्यायः
4 विष - लक्षण, विष सेवा, विष परिहार कथन चतुर्थोध्यायः
[150]
पद्य 37
पद्य 68
पद्य 10 पद्य 32