Book Title: Jain Aayurved Ka Itihas
Author(s): Rajendraprakash Bhatnagar
Publisher: Surya Prakashan Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 168
________________ रोगों और उनकी अनुभूत चिकित्सा का भी वर्णन किया गया हैं । . लिए बहुत उपयोगी है । अत: चिकित्सक के पाकाधिकार में वाजीकरण हेतु 'कलानिधि - यूनानी वैद्यक के द्रव्यों और औषधयोगों का भी उपयोग है लघु और बड़ी जवाहरी (याकूती ) का प्रयोग द्रष्टव्य है । वटी' (केशर, शु. हिंगुल, जायफल, कस्तूरी, अफीम, भांग, आकरकरा का योग ) विशेष है। ग्रंथांत में ज्योतिषशास्त्रानुसार औषध देने के योग, वारयोग और रोग के बाद स्नान करने के योग बताये है औषध देने के योग - रेवती, अश्विनी, पुष्य, पुनर्वसु, मृगशिरा, हस्त, चित्रा, मूला, शतभिषा, स्वाती, श्रवण और धनिष्ठा - इन नक्षत्र - योगों में औषध देनी चाहिए । वारयोग - रविवार, शनिवार, मंगलवार को औषध देनी चाहिए । इससे शीघ्र लाभ होता है । रोग के बाद स्नान - रोहिणी, स्वाती, उत्तराषाढ़ा, उत्तराभाद्रपदा और उत्तराफाल्गुनी - इन नक्षत्रों को छोड़कर पुनर्वसु, रेवती तथा मघा नक्षत्रों में, इसी प्रकार रिक्ता तिथि, चर लग्न, मंगलवार और रविवार के दिन रोगी को स्थान कराना चाहिए । चैनसुख यति ( 1763 ई.) यह श्वेतांबर साधु थे । यह खरतरगच्छ में जिनदत्तसूरि शाखा में लाभनिधान के शिष्य थे |2 इनका निवासस्थान फतेहपुर ( शेखावाटी ) थां । इनके शिष्य चिमनीराम ने वहां सं. 1868 में इनकी छतरी ( समाधि ) बनाई थी । फतहपुर इनकी परंपरा के यति आज भी विद्यमान हैं । ये अच्छे चिकित्सक थे । इनके वैद्यक पर राजस्थानी में लिखे दो ग्रन्थ मिलते हैं 1. सतश्लोकी भाषाटीका 2. वैद्यजीवन-टवा ये दोनों ग्रन्थ भाषाटीकाएं हैं । 1 इनकी गुरु-शिष्य परम्परा इस प्रकार है- वाचक शीलचन्द्रग रिण - वाचक रत्नमूर्ति-गरण - मेरुसुन्दर उपाध्याय - क्षांतिमंदिर - हर्षप्रियगरिण - वाचक हर्षोदयगरणहर्षसार (सम्राट अकबर के समकालीन ) – शिवनिधान उपाध्याय - वा. मतिसिंह - रत्नजय - भाग्यवर्द्धन - लाभसमुद्र - लाभोदय ( सं. 1762 ) - लाभनिधान - चैनसुख - चिमनीराम । ( अगरचन्द नाहटा, भंवरलाल नाहहा, युगप्रधान श्री जिनदत्तसूरि, पृ.69-73)। (158)

Loading...

Page Navigation
1 ... 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178 179 180 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196