Book Title: Jain Aayurved Ka Itihas
Author(s): Rajendraprakash Bhatnagar
Publisher: Surya Prakashan Samsthan

View full book text
Previous | Next

Page 183
________________ पचारी शहर में जैनियों का निवास था । उसमें जैन मंदिर में लक्ष्मीचन्द का निवास था ।. इसकी गुरुपरम्परा इस प्रकार बतायी गयी है कुशालचंद नैनचंद 1 मोतीराम श्रीलाल | लक्ष्मीचंद महिलाल इसके अतिरिक्त लक्ष्मीचंद के विषय में कोई जानकारी नहीं मिलती । इनका एक वैद्यक-ग्रन्थ मिलता है - 'लक्ष्मीप्रकाश' । इसमें रोगों का निदान, पूर्व लक्षण और लक्षण लिखकर स्वानुभूत औषधयोग दिये हैं । ग्रन्थ-रचना में अनेक ग्रंथों, खासकर माधवनिदान, भावप्रकाश, योगचिंतामणि, चरक, वाग्भट, शार्ङ्गधरसंहिता आदि से सहायता ली गई है "लक्ष्मीप्रकाशज' ग्रंथ है पूर्व ग्रन्थ की साख । 'माधवग्रन्थ' निदान कृत 'भावप्रकाश' की साख ॥ 'योगचिंतामणि' उपाय करि चरक वागभट जान । 'शारंगधर' इत्यादि सब एही उपाय बंखान ॥' (ग्रंथांत में ) यह ग्रन्थ हिन्दी पिंगल में- दोहा, सवैया, चौपई, छप्पय, सोरठा छंदों में लिखा है । - ग्रन्थकार के अनुसार इसमें कुल छंदसंख्या 1720 बतायी गयी है— 'दोहा सवैया चौपई छप्पय सोरठा जान । एक सहस्त्र अरु सातसे ऊपरि बीस बंखाण || ' ( ग्रन्थांत में ) कवि ने ग्रंथ का रचनाकाल शक संवत् 1802 और विक्रमी संवत् 1937 (1880 ई.) वैशाख कृष्ण 11 बुधवार दिया है । यह ग्रन्थ सिंह लग्न में पूरा हुआ था - 'साको अठारा में कह्यी उपरि दोय बधाय । ता दिन में वो ग्रंथ है इह विधि कही जिताय ॥ संवत् उगणीसे अधिक वर्ष ऊपर सैंतीस । वदि वैशाख एकादशी बुध दिन प्रगटीस || सिंघ लग्न में पूर्ण है 'लक्ष्मीग्रथप्रकाश' । अल्प बुद्धि करि कीजिये ग्रंथ चरण को भाव ॥' ग्रन्थारम्भ में जिन, शारदा, पंचपरमेष्ठि, धन्वन्तरि और वाग्भट को नमस्कार किया गया है । (173)

Loading...

Page Navigation
1 ... 181 182 183 184 185 186 187 188 189 190 191 192 193 194 195 196