________________
ॐ
Ācārya Nemichandra's Dravyasamgraha
आचार्य नेमिचन्द्र विरचित
द्रव्यसंग्रह
मंगलाचरण
जीवमजीवं दव्वं जिणवरवसहेण जेण णिहिटुं । देविंदविंदवंदं वंदे तं सव्वदा सिरसा ॥
(1)
गाथा भावार्थ - मैं (आचार्य नेमिचन्द्र) जिनवरों में प्रधान तीर्थंकर भगवान्, जिन्होंने जीव और अजीव द्रव्यों का निरूपण किया एवं जो इन्द्रों के समूह से वंदित हैं, उनको सदा मस्तक झुका कर नमस्कार करता हूँ।
INVOCATION 1. I (Ācārya Nemichandra) make obeisance humble, always by bowing my head, to that supreme Lord Jina (Victor) who has expounded the reality of substances (dravyas) – souls (jīva) and non-souls (ajiva)- and who is worshipped by the congregation of the lords (Indras) of celestial beings (devas).