Book Title: Dhundhak Hriday Netranjan athwa Satyartha Chandrodayastakam
Author(s): Ratanchand Dagdusa Patni
Publisher: Ratanchand Dagdusa Patni

Previous | Next

Page 9
________________ ढूंढनीजीके-कितने क, अपूर्ववाक्य. (९) (३) पृष्ट. ३६ में-चीतराग देवकी, अलोकिक शांत मूर्ति को, जैनके मूल सिद्धांतोंमें, वर्णन करके वंदना, नमस्कार, कसनेवाले, गणधर महाराजा, सो तो सर्व भव्यात्माको मत [ मदिरा] पीलानेवाले। और वंदना, नमस्कार, करनेवालेको मूर्ख ठहराये । और अ. पना थोथा पोथामें जगें जगेंपर जूठे जूठ लिखनेवाली, और अ. भीतक ढूंढनेवाली ढूंढ नीजी, सो तो बन बैठी पंडितानी ? ।। ३ ।। [४] दृष्ट. ४३ में-वीतरागकी शांतमूर्तिको, वंदनादिक, करनेवाले, बाल अज्ञानी ॥ ४ ॥ ढूंढनीजीने, वीतरागकी मूत्तिके वैरीको तो, बनादिये ज्ञानी, क्या ! अपूर्व चातुरी प्रगट किई है ? ॥ [५] दृष्ट. ५२ में-सिद्धांतके अक्षरोंकी स्थापनासें ज्ञान नहीं होता है, ऐसा जूठा आक्षेप करके भी, कहती है कि तुम्हारी मति तो 'मिथ्यात्वने ' बिगाड रख्खी है, इत्यादि ॥ ५ ॥ ॥ इसका निर्णय, हमारा लेखसें, मालूम हो जायगा ।। [६] पृष्ट. ५७ में-बालककी लाठीकीतरां,अज्ञानीने, पाषा: णादिकका-बिंब, बनाके, भगवान् कल्प रख्खा है ॥ इत्यादि ।।६।। ॥ इस लेखमें, गणधरादिक सर्व जैनधर्मीयोंको, अज्ञानी ठहरायके, अबीतकभी ढूंढकरनेवाली ढूंढनी ही ज्ञानिनी बन बैठी है ? ॥ [७] पृष्ट. ६३ में-मूर्तिपूजक, कभी ज्ञानी न होंगे इत्यादि ढूंढनीजीने लिखा है ।। ७ ।।। [८] दृष्ट. ६४ में-मूर्तिपूजना, गुडीयांका खेल ॥इत्यादि । Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 ... 448