Book Title: Dharmrasayana Author(s): Padmanandi, Vinod Sharma Publisher: Prachya Vidyapith Shajapur View full book textPage 6
________________ श्रीपद्मनन्दि मुनि-प्रणीत 'धम्मरसायणं' धर्म के गूढ तत्त्व की सरल भाषा में व्याख्या करने वाला महत्त्वपूर्ण जैन ग्रन्थ है। प्राकृत भाषा में निबद्ध इस कृति में कुल 193 गाथाएँ हैं । 'धम्मरसायणं' की अन्तिम गाथा में ग्रन्थकर्त्ता ने अत्यन्त संक्षेप में अपना परिचय देते हुए कहा है कि 'यम-नियमों से युक्त श्रेष्ठ पद्मनन्दिमुनि ने भव्य जीवों के बोध के लिए संक्षेप में इस धम्मरसायणं ग्रन्थ का प्रणयन किया है' भवियाण बोहत्थणं इय धम्मरसायणं समासेण । वरपउमणदिमुणिणा रइयं जमणियमजुत्तेण ॥ चरक ने जराव्याधिविध्वंसी भेषज को रसायन कहा है- जराव्याधिविध्वंसी भेषजं तद्रसायनम्' । धम्मरसायणं ग्रन्थरत्न में भी धर्म के उस रसायन का प्रतिपादन किया गया है जो जन्म, जरा तथा मरण के दुःखों का विनाशक तथा इहलोकपरलोक के लिए हितकारी है। अत: इस ग्रन्थ का 'धम्मरसायणं' अभिज्ञान सर्वथा सार्थक है । धम्मरसायण में धर्म का स्वरूप इस प्रकार प्रतिपादित किया गया है(क) जो सर्वज्ञ के द्वारा प्रतिपादित', जन्म-जरा-मरण के दुःखों का विनाशक तथा इहलोक - परलोक के लिए हितकारी है, वह धर्म है । (ख) धर्म त्रिलोक का बन्धु तथा शरणस्थल है- 'धम्मो तिलोयबंधू धम्मो सरणं हवे तिहुयणस्स । (ग) समस्त त्रिलोकी में ऐसी कोई वस्तु नहीं है जो धर्म के द्वारा प्राप्त न हो सकती हो - 'तं णत्थि जं ण लब्भइ धम्मेण कएण तिहुयणे सयले '' | 1. 2. 3. 4 5 4. 5. अवतारणा चरक संहिता से उत्तररामचरित (व्याख्याकार-आनन्दस्वरूप), पृ. 178 पर उद्धृत । धम्मं सव्वण्हुपण्णत्तं । धम्मरसायणं, 94 वुहजणमणोहिरामं जाइजरामरणदुक्खणासयरं । इहपरलोयहिजत्थं तं धम्मरसायणं वोच्छं ॥ तदेव, 2 तदेव, 3 तदेव, 6 Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.orgPage Navigation
1 ... 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 ... 82