Book Title: Dharmrasayana
Author(s): Padmanandi, Vinod Sharma
Publisher: Prachya Vidyapith Shajapur

View full book text
Previous | Next

Page 34
________________ 23 उत्पन्नसमयप्रभृत्यामरणान्तं सहन्ते दुःखानि । अक्षिनिमीलनमात्रं सौख्यं न लभन्ते नारकाः ||72|| नरकवासी उत्पत्तिकाल से लेकर मृत्यु - पर्यन्त दुःखों को सहते हैं तथा उन्हें पलक झपकने भर ( क्षणमात्र) के लिये भी सुख प्राप्त नहीं होता । धर्मरसायन एवं णरयगईए बहुप्पयाराइं होंति दुक्खाई। बहुकाण विताइं ण य सक्किजंति वण्णेडं ॥73| एवं नरकगतौ बहुप्रकाराणि भवन्ति दुःखानि । बहुकालेनापि तानि न च शक्नुवन्ति वर्णयितुम् ॥73|l इस प्रकार नरकगति में बहुत प्रकार के दुःख होते हैं । दीर्घकाल में (लम्बे समय तक वर्णन करते रहने पर) भी उनका वर्णन नहीं किया जा सकता। इदी णरयगइ सम्मत्ता । इति नरकगतिः समाप्ता । इस प्रकार नरकगति का वर्णन समाप्त हुआ । उव्वरिऊण य जीवो णरयगईदो फलेण पावस्स । पुणरवि तिरियगईए पावेइ अणेयदुक्खाई ॥17411 उद्वर्त्य च जीवो नरकगतितः फलेन पापस्य । पुनरपि तिर्यग्गत्यां प्राप्नोति अनेकदुःखानि ||74ll Jain Education International जीव पाप के फलस्वरूप नरक गति से उबरकर तिर्यक्गति (पशु-पक्षीयोनि) में पुनः अनेक दुःख प्राप्त करता है। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82