Book Title: Charitra Puja athva Bramhacharya Vrat Puja
Author(s): Vijayvallabhsuri
Publisher: Bhogilal Tarachand Zaveri

View full book text
Previous | Next

Page 5
________________ वन्दे वीरमानन्दम्। वक्तव्य शीलं प्राणभृतां कुलोदयकरं शीलं वपुर्भूषणं, शीलं शौचकर विपद्भयहरं दौर्गत्यदुःखापहम् । शीलं दुर्भगतादिकन्ददहनं चिन्तामणिः प्रार्थिते, व्याघ्रव्यालजलानलादिशमनं स्वर्गापवर्गप्रदम् ॥१॥ __ " तवेसु वा उत्तमबंभचेरं" ___ सूत्रकृतांग. "स इसी स मुणी स संजए स एव भिक्खू जो सुद्धं चरति बंभचेरं" [प्र. व्या०] पूर्वोक्त आर्षवचनोंसे सिद्ध है ब्रह्मचर्य एक सर्वोत्तम गुण है । कुलका उदय करनेवाला, शरीरको भूषित करनेवाला, पवित्रता-शौच करनेवाला, विपदा और भयको हरनेवाला, दुर्गति-दुरवस्था और दुःखोंका नाश करनेवाला, दौर्भाग्य आदि अशुभ कर्म प्रकृतिकी जड़को दाह-भस्म करनेवाला, प्रार्थना करनेवालोंको चिन्तामणिके समान चिन्तित-मनोवांछित देनेवाला, व्याघ्र-सर्प-जल-अग्नि आदिके उपद्रवोंको शान्त करनेवाला, यावत् स्वर्ग और मोक्षको देनेवाला शील-ब्रह्मचर्य है। "सर्व प्रकारके तपमें उत्तम तप ब्रह्मचर्य है," "वही खरा ऋषि, वही सच्चा मुनि, वही पक्का संयमी और वही यथार्थमें भिक्षु है, जो शुद्ध ब्रह्मचर्यको सेवन करता है" श्रीप्रश्नव्याकरणसूत्र-दशमे अंगमें ब्रह्मचर्यकी महिमा इस प्रकार वर्णन की गई है। Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 3 4 5 6 7 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50