________________
उदाहरण
तो सोहइ उग्गमि हे ससिद्धउ विमलपहालउ । णावइ लोयहँ दरिसियउ णहसिरिए फलिहकच्चोलउ ।
-
- सुदंसणचरिउ 8.17 घत्ता
अर्थ - उस समय आकाश में अपनी विमलप्रभा से युक्त अर्द्धचन्द्र उदित होकर ऐसा शोभायमान हुआ मानो नभश्री ने लोगो को अपना स्फटिक कटोरा दिखलाया हो ।
व्याख्या - उपर्युक्त पद्यांश में अर्द्धचन्द्र में 'स्फटिक - कटोरे' की सम्भावना के कारण व 'णावइ' वाचक शब्द के कारण उत्प्रेक्षा अलंकार है ।
7. विभावना अलंकार - जहाँ कारण के अस्तित्व के बिना कार्य की सिद्धि हो वहाँ विभावना अलंकार होता है।
उदाहरण
विणु चावें विणु विरइय - थाणें, विणु गुणेहिँ विणु सर - संधाणें । विणु पहरणेहिँ तो वि जज्जरियउ, ण गणइ किं पि पुणव्वसु जरियउ । पउमचरिउ 68. 8.7-8
-
अर्थ- धनुष के बिना, स्थान के बिना, डोरा और शरसन्धान के बिना, अस्त्र के बिना ही वह इतना आहत हो गया कि जर्जर हो उठा । दग्ध होकर पुनर्वसु कुछ भी नहीं गिन रहा था ।
व्याख्या - यहाँ बिना शस्त्रास्त्र व प्रहार के पुनर्वसु को आहत दिखाया गया है। अतः यहाँ विभावना अलंकार है ।
(32)
8. विरोधाभास अलंकार - वस्तुतः विरोध न रहने पर भी विरोध का आभास ही विरोधाभास है ।
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
अपभ्रंश अभ्यास सौरभ
(छंद एवं अलंकार)
www.jainelibrary.org