Book Title: Adhyatmik Bhajan Sangrah
Author(s): Saubhagyamal Jain
Publisher: Todarmal Granthamala Jaipur

View full book text
Previous | Next

Page 81
________________ १६० आध्यात्मिक भजन संग्रह जहाँ वीतराग विज्ञान कला, निज पर का बोध कराये । जो जन्म मरण से रहित, निरापद मोक्ष महल पधराये । वह जगतपूज्य “सौभाग्य” परमपद, हो आलोकित मेरा || ३ || १२. तेरे दर्शन को मन दौड़ा तेरे दर्शन को मन दौड़ा । । टेर || कोटि-कोटि मुँह से जो तेरी महिमा सुनते आया। इससे भी तू है बढ़ा-चढ़ा है यह दर्शन कर पाया ।। इस पृथ्वी पर बड़ा कठिन है, तुमसा पाना जोड़ा ।। तेरे ।। १ ।। कर पर कर धर नाशा दृष्टि आसन अटल जमाया। परदोष रोष अम्बर आडम्बर रहित तुम्हारी काया । वीतराग विज्ञान कला से, जगबन्धन को तोड़ा || तेरे || २ || पुण्य पाप व्यवहार जगत के हैं सब भव के कारण । शुद्ध चिदानन्द चेतन दर्शन निश्चय पार उतारण ।। निजपद का “सौभाग्य” श्रेष्ठ पा, कैसे जाये छोड़ा || तेरे || ३ || १३. लहरायेगा - लहरायेगा झंडा श्री महावीर का लहरायेगा - लहरायेगा झंडा श्री महावीर का । फहरायेगा - फहरायेगा झंडा श्री महावीर का ।। अखिल विश्व का जो है प्यारा, जैन जाति का चमकित तारा। हम युवकों का पूर्ण सहारा, झंडा श्री महावीर का ।। १ ।। सत्य अहिंसा का है नायक, दायक । शांति सुधारस का है दीनजनों का सदा सहायक, झंडा श्री महावीर का ॥ २ ॥ smark 3D Kailesh Data Antanji Jain Bhajan Book pra (८१) श्री सौभाग्यमलजी कृत भजन साम्यभाव वाला, प्रेमक्षीर बरसाने वाला । जीवमात्र हर्षाने वाला, झंडा श्री महावीर का ।। ३ ।। भारत का "सौभाग्य” बढ़ाता, स्वावलंब का पाठ पढ़ाता । वन्दे वीरम् नाद गुंजाता, झंडा श्री महावीर का ॥ ४ ॥ दर्शाने १६१ १४. लिया प्रभू अवतार, जय जय कार जय जय कार लिया प्रभू अवतार, जय जय कार जय जय कार । त्रिशलानन्द कुमार जय जय कार जय जय कार । टेक ॥। आज खुशी है, आज खुशी है, तुम्हें खुशी है, हमें खुशी है। खुशियाँ अपरम्पार । जयजयकार ।। १ ।। पुष्प और रत्नों की वर्षा, सुरपति करते हर्षा - २ । बजा दुंदुभी सार । जयजयकार ।। २ ।। उमग - २ नरनारी आते, नृत्य भजन संगीत सुनाते । इन्द्र शचि ले लार । जयजयकार ।। ३ ।। प्रभू का रूप अनूप सुहाया, निरख निरख छवि हरि ललचाया । कीने नेत्र हजार । जयजयकार ||४ || जन्मोत्सव की शोभा भारी, देखो प्रभू की लगी सवारी । जुड़ रही भीड़ अपार । जयजयकार ।। ५ ।। आओ हम प्रभू गुण गावें, सत्य अहिंसा ध्वज लहरावें । जो जग मंगलकार । जयजयकार || ६ || पुण्य योग 'सौभाग्य' हमारा, सफल हुआ है जीवन सारा । मिले मोक्ष दातार । जयजयकार ॥ ७ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116