Book Title: Aatmanushasan
Author(s): Bansidhar Shastri
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 240
________________ हिंदी-भाव सहित (तपस्वीकी महिमा)। २१५ है । वास्तवमें इतनी ऊंची वृत्ति होना उसीका काम है कि जो संसारके निकट आ पहुचा है । ऐसा मनुष्य भी यदि चिरसंचित कर्मक्लेशों. को निर्मूल नहीं करसकेगा तो दूसरा कौन करेगा? ऐसी दशा संसारवासीकी नहीं होसकती है । तब ? परमात्मदशाको प्राप्त हुए साधुकी ऐसी दशा होगी । उसके मुक्त होनेमें फिर संदेह ही क्या है ? देखो: समधिगतसमस्ताः सर्वसावद्यदूराः, स्वहितनिहितचित्ताः शान्तसर्वप्रचाराः। स्वपरसफलजल्पाः सर्वसंकल्पमुक्ताः, कथमिह न विमुक्तेर्भाजनं ते विमुक्ताः ॥ २२६ ॥ __ अर्थ:-जिन मुनिराजोंने हेयादेयका पूरा ज्ञान प्राप्त करलिया है; जो सभी प्रकारके पापोंसे उपरत होचुके हैं, जिन्होंने अपना चित्त अपने सच्चे कल्याणकी खोजमें लगा रक्खा है; मन तथा इंद्रियोंका विषयोंकी तरफका प्रचार जिन्होंने रोकदिया है; जो सदा स्वपरके हितकारी वचन बोलते हैं; विद्यमान तथा भविष्यत विषयभोगोंकी तरफसे जो आकांक्षा हटा चुके हैं; ऐसे वीतरागी साधु मुक्तिके पात्र क्यों न हों ? वे न हों तो दूसरा कौन होगा? ऐसी दशा होजानेपर भी भृष्ट होनेका डर रहता है । देखो: दासत्वं विषयप्रभोर्गतवतामात्मापि येषां पर,स्तेषां भो गुणदोषशून्यमनसां किं तत्पुनर्नश्यति । भेतव्यं भवतैव यस्य भुवनप्रद्योति रत्नत्रयं, भ्राम्यन्तीन्द्रियतस्कराश्च परितस्त्वं तन्मुहुर्जागृहि ॥२२७॥ अर्थः-अध्यात्मज्ञान होकर भी जिन्हें विषयी अज्ञानी जनोंका सहवास हो जाता है उनका मन फिर भी विषयोंमें फस सकता है। उन्होकेलिये यह शिक्षा दिखाते हैं; कि रे भाई, जो विषयरूप स्वा. भीके दास हो रहे हैं उनका क्या बिगडता है ? वे यदि सावधान हैं तो क्या और असावधान बने हैं तो भी क्या डर है ? उनके पास

Loading...

Page Navigation
1 ... 238 239 240 241 242 243 244 245 246 247 248 249 250 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278