Book Title: Aatmanushasan
Author(s): Bansidhar Shastri
Publisher: Jain Granth Ratnakar Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 259
________________ २३४ आत्मानुशासन. अपि सुतपसामाशावल्लीशिखा तरुणायते, भवति हि मनोमूले यावन्ममत्वजलाईता | इति कृतधियः कृच्छ्रारम्भैश्वरन्ति निरन्तरं, चिरपरिचिते देहेप्यस्मिनतीव गतस्पृहाः ॥ २५२ ॥ अर्थः- आशा, यह एक वेलके तुल्य है । बडे बडे तपस्वियों में भी यह आशा - बेल हरी-भरी कायम रहती है । इसके ऊपरकी डालियां सदा ही लहलहायां करती हैं । कबतक ? जबतक कि इसकी जडमें पानीका गीलापन रहता है। इसकी जड कौनसी है ? मन | मनसे ही इस आशाकी उत्पत्ति होती है। इसकी वृद्धि भी तबतक होती है जबतक कि मनसे ममत्व छूटा नहीं है । इसलिये ममत्व, मानो आशा - वेलको हरा-भरा रखनेवाला पानी है। इस आशाको जिन्हें नष्ट करने की इच्छा होती है वे प्रथम ही ममत्व दूर करते हैं । जैसे पानीका गीला • पन न रहनेपर बेल सूख जाती है वैसे ही ममत्व नष्ट होते ही आशासूख जाती है । इसलिये बुद्धिमान् योगी कठोर कठोर तपों द्वारा ममत्व नष्ट करनेका निरंतर प्रयत्न करते हैं। और तो क्या, चिरपरिचित अपने शरीर से भी वे योगी अत्यंत विरक्त हो जाते हैं । क्या शरीरसे ही विरक्त होते हैं, अन्य वस्तुओं से नहीं :-- क्षीरनीरवदभेदरूपतस्तिष्ठतोरपि च देहदेहिनोः । भेद एव यदि भेदवत्स्वलं बाह्यवस्तुषु वदात्र का कथा ॥ २५३ ॥ अर्थ:-क्षीरनीरकी तरह अभिन्न दीखनेवाले शरीर व आत्मामें ही जब कि भेदज्ञान उत्पन्न होकर उसने शरीर से ममता छुड़ा दी तो जो प्रत्यक्ष जुदे दीखनेवाले स्त्री-पुत्रादि बाह्य विषय हैं उनसे ममता क्यों न छूटेगी ? भला, अत्र प्रत्यक्ष बाह्य विषयोंकी क्या गिनती रही ? शरीरसे ममत्व छुडानेवाली भावना: तप्तोहं देहसंयोगाज्जलं वाऽनल संगमात् । इह देहं परित्यज्य शीतीभूताः शिवैषिणः ॥ २५४ ॥

Loading...

Page Navigation
1 ... 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278