Book Title: Yog Ek Chintan
Author(s): Fulchandra Shraman, Tilakdhar Shastri
Publisher: Atmaram Jain Prakashan Samiti

View full book text
Previous | Next

Page 253
________________ पर सयारा करना चाहिये । इस मे सारे के सभी नियमो का पालन सामान्यतया करना ही होता है । १६ इगिनीमरण - इस सथारे मे सामान्य नियम वे ही है जो भक्त - प्रत्याख्यान के है, किन्तु कुछ विशेष नियम भी है जो कि पहले मे नही है । इसमे मर्यादित या निश्चित की हुई भूमि से बाहर न जाने का प्रण करना होता है । इसमे सथा रेवाला अपनी शुश्रूषा स्वय कर सकता है, किन्तु दूसरे से अपनी सेवा नही करवा सकता । इसकी श्राराधना वसति मे भी की जा सकती है और वसति से बाहर भी। इसमे मर्यादा क्षेत्र के प्रदर हलन चलन किया जा सकता है । यह पहले की अपेक्षा अधिक कठिन है । - १७ पादपोपगमन - कटी हुई वृक्ष की शाखा की तरह किसी एक ही स्थान मे पडे रहना । यह सथारा प्राय उपाश्रय से बाहर गिरि-कदरा यादि एकान्त स्थान मे किया जाता है । इस संचारे वाला अपने शरीर की शुश्रूषा सेवा, देखभाल न स्वय करता है और न दूसरो से करवाता है । 3 सलेखना पूर्वक भ्रामरण अनशन का हेतु शरीर के प्रति निर्मोह एव निर्ममत्व होना है। जब तक देह का ममत्व रहता है तव तक मनुष्य मृत्यु से भयभीत रहता है । जब देह के ममत्व से मुक्त हो जाता है तब मृत्यु के भय से भी मुक्त हो जाता है । इसका मुख्य लक्ष्य श्रात्म-लीनता है । प्रनाचरणीय भाव আর उपर्युक्त सथारे के किसी भी भेद मे दोषो से सर्वथा अछूता रहना ही व्रत का महत्त्व है। किसी तरह का भी प्रमाद व्रत के योग एक चिन्तन ] [ २२५

Loading...

Page Navigation
1 ... 251 252 253 254 255 256 257 258 259 260 261 262 263 264 265 266 267 268 269 270 271 272 273 274 275 276 277 278 279 280 281 282 283 284 285