Book Title: Vivek Chudamani
Author(s): Shankaracharya, Madhavanand Swami
Publisher: Advaita Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 413
________________ ____ १५२ विवेक-चूरामणि मवानपीद परतत्वमात्मनः स्वरूपमानन्दघनं विचाय । विधूय मोहं स्वमनःप्रकल्पितं मुक्तः कृतार्थों भवतु प्रबुद्धः ॥४७३॥ अतः हे वत्स ! तुम भी आत्माके इस परम तत्त्व और आनन्दधनस्वरूपका विचार करते हुए अपने मनःकल्पित मोहको छोड़कर मुक्त हो जाओ और इस प्रकार अज्ञान-निद्रासे जगकर कृतार्थ हो जाओ। समाधिना साधु विनिश्चलात्मना पश्यात्मतत्त्वं स्फुटबोधचक्षुषा । निःसंशयं सम्यगवेक्षितश्चे www . च्छ्रुतः पदार्थो न पुनर्विकल्प्यते ॥४७४॥ समाधिके द्वारा भली प्रकार निश्चल हुए चित्त और विकसित ज्ञान-नेत्रोंसे इस आत्मतत्त्वको देखो, क्योंकि यदि सुना हुआ पदार्थ निःसन्देह होकर भली प्रकार देख लिया जाता है तो उसके विषयमें फिर कोई संशय नहीं होता है । खस्याविद्यावन्धसम्बन्धमोक्षा सत्यज्ञानानन्दरूपात्मलब्धौ । शाखें युक्तिर्देशिकोक्तिः प्रमाणं चान्तःसिद्धा स्वानुभूतिः प्रमाणम् ॥४७५॥ . : अपने अज्ञानरूप बन्धनका संसर्ग छूट जानेसे जो सचिदानन्दखरूप आत्माकी प्राप्ति होती है-उसमें शाख, युक्ति, गुरुवाक्य और अन्तःकरणसे सिद्ध होनेवाला अपना अनुभव प्रमाण है। http://www.Apnihindi.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 411 412 413 414 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445