Book Title: Vivek Chudamani
Author(s): Shankaracharya, Madhavanand Swami
Publisher: Advaita Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 420
________________ बोधोपलब्धि .१५९ भिन्न-भिन्न देखे गये थे वह भोक्ता और भोग्य सब कुछ स्वयं मैं ही हूँ । मय्यखण्ड सुखाम्भोधौ बहुधा विश्ववीचयः । उत्पद्यन्ते विलीयन्ते मायामारुतविभ्रमात् ॥४९७|| मुझ अखण्ड आनन्द- समुद्र में विश्वरूपी नाना तरङ्गे मायारूपी वायुके वेगसे उठती और लीन होती रहती हैं । स्थूलादिभावा मयि कल्पिता भ्रमादारोपिता नु स्फुरणेन लोकैः । यथा कल्पकवत्सराय काले जैसे नर्त्वादयो निष्कल निर्विकल्पे ||४९८ || प काल में स्वरूपसे कोई कल्प, वर्ष, अयन ( उत्तरायण-दक्षिणायन ) और ऋतु आदिका विभाग नहीं है उसी प्रकार लोगोंने भ्रमवश केवळ स्फुरणमात्र से ही आरोपित करके मुझमें स्थूल सूक्ष्म आदि भात्रोंकी कल्पना कर ली है । आरोपितं नाश्रयदूषकं भवे कदापि नाद्रकरोत्यूपरभूमिभागं मूढैर्मतिदोषदूषितैः । मरीचिकाव (रिमहाप्रवाहः ॥४९९॥ बुद्धि-दोषसे दूषित अज्ञानियोंद्वारा आरोपित की हुई वस्तु अपने आश्रयको दूषित नहीं कर सकती; जैसे मृगतृष्णाका महान् जल-प्रवाह अपने आश्रय ऊपर भूमि खण्डको [ तनिक भी ] गीला नहीं करता । http://www.ApniHindi.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445