Book Title: Vivek Chudamani
Author(s): Shankaracharya, Madhavanand Swami
Publisher: Advaita Ashram

View full book text
Previous | Next

Page 417
________________ विवेक-चूडामणि वह संसार कहाँ चला गया ? उसे कौन ले गया ! यह कहाँ लीन हो गया ! अहो ! बड़ा आश्चर्य है जिस संसारको में अभी देख रहा था वह कहीं दिखायी नहीं देता। किं हेयं किमुपादेयं किमन्यत्किं विलक्षणम् । अखण्डानन्दपीयूषपूर्णे ब्रह्ममहार्णवे ॥४८५॥ इस अखण्ड आनन्दामृतपूर्ण ब्रह्म-समुद्रमें कौन वस्तु त्यान है ? कौन ग्राह्य है ? कौन सामान्य है ? और कौन विलक्षण है। न किश्चिदत्र पश्यामि न शृणोमि न वेम्यहम् । 'खात्मनैव सदानन्दरूपेणासि विलक्षणः ॥४८६॥ अब मुझे यहाँ न कुछ दिखायी देता है, न सुनायी देता है और न मैं कुछ जानता ही हूँ। मैं तो अपने नित्यानन्दवरूप अात्मा स्थित होकर अपनी पहली अवस्थासे सर्वथा विलक्षण हो गया हूँ। नमो नमस्ते गुरवे महात्मने विमुक्तसङ्गाय सदुत्तमाय । नित्याद्वयानन्दरसखरूपिणे भूने सदापारदयाम्बुधाने ॥४८७॥ यत्कटाक्षशशिसान्द्रचन्द्रिकापातधूतभवतापजश्रमः । प्राप्तवानहमखण्डवैभवानन्दमात्मपदमक्षयं क्षणात् ५८८ जिनके कृपाकटाक्षरूप चन्द्रकी स्निग्ध चन्द्रिकाके संससि संसार-ताप-जन्य श्रमके दूर हो जानेसे मैंने क्षणभरमें अखण्ड रेकर्ड और आनन्दमय अक्षय आत्मपद प्राप्त किया है, उन संगरहित, http://www.Apnihindi.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 415 416 417 418 419 420 421 422 423 424 425 426 427 428 429 430 431 432 433 434 435 436 437 438 439 440 441 442 443 444 445