________________ कार्बन का परिपाचन 171 के पहले हमें कम से कम आधा घंटा विश्राम करना चाहिये / यदि हम तीव्र उत्तेजना में रहते हैं, खाद्य विष में परिवर्तित हो सकता है। 7:30 AM 8-0 // 8-30. 9-0 " 9-30 10-0" 11-0. NOON. 1-0PM 2-01 3-0. 4-0 4-30 5-0. चित्र १०३--दिन के विभिन्न समय पर प्रत्येक 5 मिनट पर क्रमिक बुदबुदों का स्वतः अभिलेख / प्रातः 7.30 बजे मन्द गति और अपराह्न 4.30 बजे द्रुत गति पर ध्यान दीजिये। अतिसूक्ष्म रासायनिक पदार्थों का प्रभाव अपने अनुसन्धान की अवधि में मैंने पता लगाया कि कतिपय रासायनिक पदार्थों की सूक्ष्मतम मात्रा की उपस्थिति ने कार्बन परिपाचन को अत्यधिक बढ़ाया। इसमें जो मिश्रण काम में लाया गया वह बिलियन में एक भाग था (फ्रांसीसी माप