Book Title: Updesh Prasad
Author(s): Vijaylakshmisuri, Sumitrasinh Lodha
Publisher: Vijaynitisuri Jain Library

View full book text
Previous | Next

Page 580
________________ व्याख्यान ५९ : : ५५१ : बहार निकाले। फिर कोकाश सहित सब अपने नगर की ओर लौट गये। काकजंघ राजाने उस देश को अपने व्रत की अवधि के उपरांत होने से अपने आधीन नहीं किया । काकजंघ राजाने राज्य का पालन करते हुए यह जान. कर भी कि-गरुड़ की किली बदलने का प्रपंच उसकी दूसरी रानी का था, गंभीरता के कारण प्रकट नहीं किया। कहा भी है किअर्थनाशं मनस्तापं, गृहे दुश्चरितानि च । वञ्चनं चापमानं च, मतिमान्न प्रकाशयेत् ॥१॥ भावार्थ:-धन का नाश, मन का संताप, घर का दुरा. चरण, वंचन (किसी से ठगाये जाना) और अपमान इनको बुद्धिमान् पुरुष किसी के सामने प्रकाशित नहीं करते । इधर कनकप्रभ राजा को परिवार सहित कमलगृह से बहार निकालने के कई उपाय किये गये । लोगोंने एकत्रित हो कमलगृह को तोड़ने के लिये उस पर कुल्हाड़ी आदि का प्रहार करने लगे परन्तु वह कमलगृह न खुल कर उसके अन्दर रहनेवाले राजा आदि सबों को उन प्रहारो से पीड़ा होने लगी। अन्त में जब उनको कोई उपाय न दीख पड़ा तो उन लोगोंने अवन्ति में आकर कोकाश से अपने राजा के जीव की भिक्षा मांगी तो कोकाशने उससे कहा कि-यदि

Loading...

Page Navigation
1 ... 578 579 580 581 582 583 584 585 586 587 588 589 590 591 592 593 594 595 596 597 598 599 600 601 602 603 604 605 606