________________
क्लर्क की भी विनम्र भूमिका है जिन्होंने मिखायल गर्बाच्योव की तरह दक्षिण अफ्रीका को उनकी क्रूरताओं और क्षुद्रताओं से मुक्त करने में योगदान दिया और रंगभेद के उपादानों ग्रुप एरियाज एक्ट आदि को धीरे-धीरे हटाया । आगे उन्होंने लिखा है कि नेलसन मंडेला के राष्ट्रपति बनने की निश्चन्तता के साथ डी. क्लार्क के उपराष्ट्रपति बनने की संभावना पर विचार हुआ। पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान डी. क्लर्क ने बड़े विनीत भाव से काम किया और यह जतलाया कि मंडेला के साथ काम करने में उनके पूर्वाग्रह आड़े नहीं आयेंगे तथा दूसरा उपराष्ट्रपति ए. एन. सी. के ही उम्मीदवार को बनाने की इच्छा प्रकट की। उनकी विनम्रता के प्रदर्शन पर उन्हें नये दक्षिण अफ्रीका का उपराष्ट्रपति घोषित किया । आपसी समझ व सहयोग के कार्य का मूल्यांकन करते हुए नोबेल पुरस्कार समिति ने दोनों को संयुक्त रूप से वर्ष १९९३ का शांति पुरस्कार प्रदान किया। ___ आन्दोलन के स्वरूप की समीक्षा करके इसे पूर्ण अहिंसक मानना असंगत ही होगा । क्योंकि नियंत्रित हिंसा का प्रावधान इसमें मान्य किया गया। नेलसन मंडेला ने १९६२ में न्यायालय में कहा था, "सरकारी हिंसा प्रतिक्रिया में केवल हिंसा को ही जन्म देगी। हम सरकार को सचेत करना चाहते हैं कि निरन्तर अत्याचार व हिंसा से अफ्रीका में हिंसा का ही सृजन होगा और सरकार और मेरे व्यक्तियों में समस्या समाधान के लिए हिंसा का भी प्रयोग किया जायेगा।"२५
___ आन्दोलन में दक्षिण अफ्रीका के छात्र, कर्मचारी," स्त्रियां, चर्च" व अन्य राष्ट्रों के योगदान जैसे भारत व अन्य देशों के सहयोग के महत्त्व को कम करके नहीं आंका जा सकता। संयुक्त राष्ट्र" ने अपनी सीमाओं में रहते हुए रंगभेद के विरूद्ध विश्व जनमत के निर्माण करने का महत्त्वपूर्ण कार्य किया, दक्षिण अफ्रीका पर आर्थिक व अन्य प्रतिबंध लगाने में इसने महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की। .
यह दौर सर्वसम्मति की सार्थकता का है, समानता और लोकतंत्र का है। नेलसन मंडेला और डी. क्लर्क ने ही नहीं जूलू नेता मेगोश्तू बुथेलेजी ने भी अन्ततः चुनावों के तर्कों को समझा और बहिष्कार के दुर्भाग्यपूर्ण नारे के बाद उनकी इनकाथा फ्रीडम पार्टी ने चुनावों में हिस्सा लिया। मतदान के लिए जैसा दुर्लभ उत्साह और आवेग दक्षिण अफ्रीका के मतदाताओं में फूटा, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि लोगों में अपने भविष्य को रचने की चाह थी । मतदान के लिए लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई और मतदान एक दिन के लिए बढ़ाना पड़ा।
इस पूरे प्रसंग में लोकतंत्र की गरिमा बनी रही। मतदान के लिए दक्षिण अफ्रीका से बाहर भी ८० मतदान केन्द्र संयुक्त राष्ट्र के कार्यालयों में बनाये गये, ताकि दक्षिण अफ्रीका के नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे। ___सच्चा लोकतंत्र वह होता है जहां अल्पमत को भी महत्त्व दिया जाता है । प्रतिशत के आधार पर सत्ता में सहभागिता लोकतंत्र के आदर्श को दर्शाता है। दुर्भाग्य से भारत में आंकड़ों व जोड़ तोड़ के आधार पर सत्ता पर काबिज हुआ जाता है और खण्ड २१, अंक १
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org