Book Title: Tulsi Prajna 1975 07
Author(s): Mahavir Gelada
Publisher: Jain Vishva Bharati

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ उसके आस-पास के शहर सांगली, इचलकांजी और कोल्हापुर भी क्रमशः हल्दी, हेण्डलूम ( हाथकरघा ) और गुड़ आदि वस्तुओं के केन्द्र हैं । उसी का दिग्दर्शन कराने वाले पद्य हैं "सुन्दर अति सरसब्ज इलाको, कदम-कदम पर शिक्षण केन्द्र | बड़ा बड़ा व्यापारिक सेंटर जन-जन बोले जय - जैनेन्द्र || हलद केन्द्र है 'सांगली' 'इचलकरंजी' लूम | तम्बाकू 'जैसिंह' तरुण 'कोल्हापुर' गुड़ धूम ॥" १ २६ यात्रा के दौरान आचार्य श्री एक 'कागल' नामक गांव के प्राचीन महल में ठहरे । राजस्थानी भाषा में 'कागल' कागज को कहते हैं । इसको आलंकारिक रूप देते हुए आपने लिखा है-"लिख-पढ़ को लख्यो कागळ आज तलक्क । २७ पर कागज रं महल पर छायो अभिनव छक्क ||' 'चिदम्बर' शहर किसी समय में जैनों का गढ़ था । वहां का ग्रंथ भण्डार देखकर सहज ही यह अनुमान लगाया जा सकता है, पर आज वह जीर्ण-शीर्ण और अव्यवस्थित अवस्था है । उस पर आचार्य श्री ने लिखा है"जैन ग्रन्थ भण्डार वर देख दुर्दशा की । 'चिदम्बर' चेतन हृदय होण लग्यो वीदी ।। " २८ तमिलनाडु प्रान्त प्राकृतिक दृष्टि से अति रमणीय है पर वहां के निवासियों का रहन-सहन तो वैसा ही है - "खेत-खेत मैं देत सा जाबक नंग-धडंग | खड़ा मस्त निज किसब मैं मानव रंग तुलसी प्रज्ञा- ३ Jain Education International विरंग ॥ गन्ना चावळ री धणी ने भरा निवाण । तमिलनाड यात्रा तणा ऐ देखो अह ।। "२६ नाण 'केरल' छोटा सा प्रदेश है। वहां पर क्रिश्चियनों और कम्युनिष्टों का बाहुल्य हैं। प्रकृति की उस पर पूर्ण कृपा रही है | आचार्य श्री के शब्दों में सारा राज्य एक उपवन जैसा है । आपने नहीं देखा है तो इन पद्यों को पढ़ लीजिए"कम्युनिष्ट अरु क्रिश्चियन, काजू, कन्द, कटेल | नालिकेर, कालीमिरच, केरल रेलंपेल ॥ रंभा, रब्बड़, आम, अनारस वड़, पीपड़, बादाम | ताड़, सुपारी किते नये तरू नहीं जानें हम नाम || सारो राज्य खिल्यो उपवन सो, पर नहीं विहग विशेष । सुघड़ सभ्यता और स्वच्छता केरल कांत प्रदेश || ३० इसी क्रम में लगते हाथ नर लोक का नंदनवन नील गिरी - उटी ( उटकमंड) का भी अवलोकन कर लीजिए " ताड़ नारियल कदली वन-वन अनगित वृक्ष सुपारी के । लूंग जायफल, और जैवंत्री पेड़ हाट व्यापारी के ॥ आम, विजोरा, काफी, नीलगिरी के ऊचे झाड़ खड़े । कितने चढ़े जिधर देखो ऊंचे के ऊचे पहाड़ खड़े ।। सिमला रहा सुदूर दार्जलिंग देखा नहीं । 'नीलगिरि' 'कुन्नूर' नंदनवन नर लोक का ऊंचाई आसमान साढ़ी सात हजार फिट 1 सिनरी आलीशान निरखि गरिमा नील For Private & Personal Use Only २७ www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116