Book Title: Tirthankar Charitra Part 3
Author(s): Ratanlal Doshi
Publisher: Akhil Bharatiya Sadhumargi Jain Sanskruti Rakshak Sangh
View full book text
________________
केशी-गौतम मिलन सम्वाद और एकीकरण ...............................................................
पाने के लिए तत्पर हैं । कहिये ऐसे शत्रुओं पर आपने किस प्रकार विजय प्राप्त की ?"
उत्तर-“एक को जीतने से पाँच जीत लिये और पाँच को जीत कर दस को जीता। दस को जीतने के साथ ही मैने सभी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर ली।"
पुनः प्रश्न - "वे शत्रु कौनसे हैं ?"
उत्तर-अपना निरकुश आत्मा ही एक बड़ा शत्रु है । इसके साथ कषाय और इन्द्रियों के विषय शत्रु हैं । इन्हें जीत कर मैं सुखपूर्वक विचर रहा हूँ।"
४ प्रश्न-“महाभाग ! संसार में लोग बन्धनों में बन्धे हुए दिखाई देते हैं । आप उन बन्धनों से मुक्त हो कर लघुभूत (हलके) कैसे हो गये ?"
उत्तर-"मैने उन बन्धनों को काट फेंका । अब मैं लघुभूत = भार-मुक्त हो कर विचर रहा हूँ।
स्पष्टार्थ प्रश्न-"वह पाश = बन्धन कौनसा है ?"
उत्तर-"रागद्वेषादि और तीव्र स्नेह, भयंकर बन्धन है । इन बन्धनों को काट कर मैं भारमुक्त हो गया हूँ।"
५ प्रश्न-"हृदय में उत्पन्न विषली लता भयंकर फल देती है । आपने उस विषवल्ली को कैसे उखाड़ फेंका ?"
उत्तर-"मैंने उस विषलता को जड़ से उखड़ कर फेंक दिया। अब मैं उसके विष से मुक्त हूँ ।'
-“कौनसी है वह विष लता ?"
- "तृष्णा रूपा विषलता भव-भ्रमण रूप भयंकर फल देने वाली है। मैने उसे समूल उखाड़ फेंका। अब मैं सुखपूर्वक विचर रहा हूँ।"
६ प्रश्न-"शरीर में भयंकर अग्नि है और शरीर को जला रही है । आपने उस अग्नि को शान्त कैसे किया ?"
उत्तर-"महामेघ से बरसते हुए पानी से मैं अपनी आग को सतत बुझाता रहता हूँ। वह बझी हुई अग्नि मुझे नहीं नहीं जलाती।"
-“वह अग्नि कौनसी है ?"
-"कपाय रूपो अग्नि है । श्रुत शील और तप रूपी जल है । मैं श्रुतधाग से अग्नि को शांत कर देता हूँ. इसलिये वह मुझे नहीं जला सकती।"
७ प्रश्न-“गौतम ! महा-दुष्ट, साहसी और भयंकर अश्व पर आप आरूढ़ हैं, वह दृष्ट अश्व आपको उन्मार्ग में नहीं ले जाता है क्या?"
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org