Book Title: Tattvarthshlokavartikalankar Part 7
Author(s): Vidyanandacharya, Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Vardhaman Parshwanath Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 459
________________ ४३४) तत्त्वार्थ श्लोक वार्तिकालंकारे यहां कोई आक्षेप कर रहा है कि मुक्तजीव अमूर्त हैं । ऐसी दशामें उनका लम्बाई चौडाईवाला या रूप, रसवाला कोई आकार नहीं होनेसे मुक्तोंका अभाव हो जावेगा । जैसे कि कोई आकार न होनेसे जगत् में अश्वविषाण नहीं हैं । ग्रन्थकार कहते हैं कि यह तो ठीक नहीं हैं। क्योंकि अव्यवहित व्यतीत हो चुके शरीर के आकारका अनुकूल विधान करनेवाली मुक्त आत्माये हैं । जिस सांचेके गर्भ मेंसे मौम निकाल दिया गया है, उस आकाशका वही आकार पीछे बना रहता है । " मौम गयो गलि भूष मझार रह्यो त व्योमतदाकृतिधारी " उसी प्रकार मुक्तके आत्माकी लम्बाई, चौडाई, मोटाई, स्वरूप आकृति तो पूर्वशरीर अनुसार है । " किं चूणा चरमदेहदों सिद्धो स्वास, उश्वासके लेनेसे जीवित शरीर कुछ बढ जाता है। मुक्त जीवके स्वास उस्वासकों निमित्त पाकर आत्म प्रदेशोंका बढ जाना नहीं है । तथा मुख प्रदेश, उदराशय, पोली नसें इनके भर जानेसे आत्मप्रदेश कुछ ठुस जाते हैं । यहां कोई कटाक्ष कर रहा है कि आत्मा के प्रदेश गृहीत शरीर अनुसार घटते बढते रहते हैं । मुक्तजीवों के शरीर तो नहीं है । ऐसी दशामें उस शरीरका अभाव हो जानेसे मुक्त आत्माओंके लोक बराबर फैल जानेका प्रसंग आता है । जब कि आप जैनोंने एक जीवको प्रदेश लोकाकाशके समान माना हैं | “ असंख्येयाः प्रदेशा धर्माधर्मैकजीवानाम् " ग्रन्थकार कहते हैं कि यह तो नहीं कहना क्योंकि कारणका अभाव है। यहां, कोई प्रश्न उठाता है कि संसारी जीवके किस कारणसे संकोच विस्तार हुआ करते हैं ? जो कि कारण मुक्तोंके नहीं हैं, बताओ ? यों पूछने पर तो आचार्य कह रहे हैं कि नामकर्म के सम्बन्ध से संसारी जीवका संकोच विस्तार धर्मोंसे सहितपना है । जैसे कि प्रदीपका प्रकाश संकुचता फैलता है । अर्थात् प्रदीपका लम्बा, चौडा प्रकाश नियत परिमाणको ले रहा सन्ता भोलुआ, मौनि, डेरा आदि द्रव्योंसे रुक जानेपर छोटा बडा हो जाता है । उसी प्रकार नामकर्म के सम्बन्धसे जीवका परिमाण छोटा बडा शरीरावच्छिन्न होकर परिमित है । नामकर्मका अभाव हो जाने से मुक्तजीवके संकोच विस्तार कुछ हो नहीं पाता है । अन्तिमशरीर अनुसार कुछ घटकर उतनाही बना रहता है । " नात्मनः संहरण विसर्पणवत्वे साध्ये प्रदीपो दृष्टान्तः श्रेयान् मूर्ति मद्वैधर्म्यादिति चेन्न, उभयलक्षणप्राप्तत्वात् । दृष्टान्तस्य हि लक्षणं साध्यधर्माधिकरणत्वं साधनधर्माधिकरणत्वं च । तत्र संहरण विसर्पणधर्मकत्वस्य साध्यस्याधिष्ठानपरिमाणानुविधायित्वस्य

Loading...

Page Navigation
1 ... 457 458 459 460 461 462 463 464 465 466 467 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498