Book Title: Tattvarthshlokavartikalankar Part 7
Author(s): Vidyanandacharya, Vardhaman Parshwanath Shastri
Publisher: Vardhaman Parshwanath Shastri

View full book text
Previous | Next

Page 470
________________ दशमोऽध्यायः ४४५) पूर्वप्रयोगादसंगत्वाद्बंधच्छेदात्तथागतिपरिणामाच्च ॥ ६ ॥ मुक्त जीव मोक्ष हो जाने के अव्यवहित उत्तर कालमें ऊपरको जाता है ॥ ( प्रतिज्ञा ) पहिले संस्कृत कर दिये गये । ऊर्ध्वगमनका प्रयोग होनेसे ( पहिला हेतु ) लगे हुये कर्म, नोकर्म, परिग्रहोंका संगछूट जानेंसे ( दूसरा हेतु) बन्धका छेद हो जाने से ( तीसरा हेतु ) । तिस प्रकार ऊर्ध्वगमन करना रूप स्वाभाविक परिणति होनेसे ( चौथा हेतु ) । इन चार हेतुओंसे पूर्व सूत्रोक्त प्रतिज्ञाको साध लिया जाय । एतच्च हेतुचतुष्टयं कथं गमकमित्याह; ये चारों हेतु उक्त प्रतिज्ञाके किस प्रकार ज्ञप्ति करानेवाले हो सकते हैं ? सम्भव है, इनकी साध्य के साथ व्याप्ति नहीं घटित होय । ऐसी निर्णेतुं इच्छा प्रवर्तनेपर ग्रन्थकार अगिली वार्तिकको कह रहे हैं । पूर्वेत्याद्येन वाक्येन प्रोक्तं हेतुचतुष्टयं, साध्येन व्याप्तमुन्नेयमन्यथानुपपत्तिः ॥ १ ॥ पूर्व प्रयोगात् " इत्यादि सूत्रवाक्य करके पूर्वप्रतिज्ञाके साधक चारों हेतु बहुत बढिया कहे जा चुके हैं जो कि हेतुकी प्राण हो रही अन्यथानुपपत्ति ( अविना"भाव ) से साध्य करके व्याप्त चारों हेतु हैं । यह बात विना कहेही ज्ञानलक्षण द्वारा समझ लेने योग्य है । अर्थात् इस सूत्र में कहे गये चारों हेतु अपने ऊर्ध्वगमन साध्य साथ व्याप्तिको रखते हैं । अतः निर्दोष हेतु अपने साध्यको अवश्य सिद्ध कर डालेंगे । अत्रैव दृष्टान्त प्रतिपादनार्थ माह; सही अर्थ निर्णय में अन्वय व्याप्तिको धार रहे दृष्टान्तोंकी प्रतिपत्ति करा - नेके लिये सूत्रकार अग्रिम सूत्रको कह रहे हैं । आविद्धकुलालचक्रवद्व्यपगतलेपाला बुवदरंडबीजवदग्निशिखावच्च ॥ ७ ॥ - वेसहित घुमा दिये गये कुम्हारके चाक समान १ लगे हुये लेपको हटा चुकी तुम्बी समान २ अण्डीके बीजसमान २ और अग्नीकी शिखाके समान ४ पूर्वोक्त चारों अनुमानों के ये चारों अन्वय दृष्टान्त हैं । अर्थात् " मुक्तो जीव ऊर्ध्वं गच्छति ( प्रतिज्ञा ) पूर्वप्रयोगात् (हेतु) आविद्धकुलालचक्रवत् ( अन्वयदृष्टान्त) मुक्त जीव

Loading...

Page Navigation
1 ... 468 469 470 471 472 473 474 475 476 477 478 479 480 481 482 483 484 485 486 487 488 489 490 491 492 493 494 495 496 497 498