Book Title: Tattvarthadhigam Sutraam Tasyopari Subodhika Tikat tatha Hindi Vivechanamrut Part 01 02
Author(s): Vijaysushilsuri
Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti
View full book text
________________
5 मूलसूत्रम्
* हिन्दी पद्यानुवाद
5 मूलसूत्रम्
मूलसूत्रम्
ऋजु
विपुलमति मनः पर्यायः ॥ २४ ॥ विशुद्धयप्रतिपाताभ्याम् तद्विशेषः ।। २५ ।।
तुरिय मनःपर्याय के दो भेद ऋजुमति - विपुलमति । विपुलमति में विशुद्धता, विकसित कभी घटती नहीं । पर ऋजुमति में कम विशुद्धि, अलोप को भी मान के । इन दो गुणों से युक्त दो हैं, भेद चतुर्थ सुज्ञान के ।। १७ ।।
( ६ )
-
* हिन्दी पद्यानुवाद
विशुद्धि क्षेत्र स्वामि विषयेभ्योऽवधिमनः पर्याययोः ।। २६ ।। * हिन्दी पद्यानुवाद
विशेषता है चार चौथे, और तीसरे ज्ञान में । शुद्धतर है अवधिज्ञान से, मनः अल्प शुद्धि अवधि में | क्षेत्र नाना से लगाकर, जाने ये पूर्णलोक को । ज्ञान तीसरा और चौथा, अढीद्वीपवर्ती चित्त को ।। १८ ।। चारों गति के जीव को, शुभभाव से अवधि मिले । ज्ञान चौथा मनः पर्यव, मात्र संयमी मुनि को मिले ।। सपर्याय सर्वरूपी द्रव्य को, जाने अवधिज्ञान से । ग्रहे तदनन्तमा भाग को, मनः पर्यवज्ञान से ।। १२ ।
मतिश्रुतयोनिबन्धः सर्वद्रव्येष्वसर्व पर्यायेषु ।। २७ ।। रूपिष्ववधेः ॥ २८ ॥
तदनन्तभागे मनः पर्यायस्य ॥ २६ ॥
जाने मति श्रुत सर्वद्रव्य, तद् परिमित पर्याय भो । तथा अवधि रूपी पदार्थ को, सीमित पर्याय द्वारा ही ॥
रूपी में गति अवधि की, पर्याय की भी अल्पता । उसके अनन्त भाग में है, मनः पर्यव ग्राह्यता ।। २० ॥