Book Title: Siddhachakra Aradhan Keshariyaji Mahatirth
Author(s): Jitratnasagar, Chandraratnasagar
Publisher: Ratnasagar Prakashan Nidhi
View full book text
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
का व्यय करके श्री वर्धमान तप आयम्बिल भवन का नवनिर्माण करवाया । उस समय यहां आठम और चउदस को आयम्बिल होते थे तथा प्रति वर्ष दोनों ओली होती थी । विक्रम संवत् 2023 में पूज्य
मुनिराज श्री अभ्युदयसागर जी म. सा. की प्रेरणा से यह वर्धमान तप आयम्बिल खाता प्रतिदिन के लिये चालू किया गया ।
भोजन शाला
विक्रम संवत 2001 में यात्रियों का आवागमन अधिक बढ़ जाने से व्यवस्थापकों ने इस तीर्थ में सुविधा को दृष्टि से यात्रियों को सात्विक
[22]
For Private and Personal Use Only