Book Title: Siddhachakra Aradhan Keshariyaji Mahatirth
Author(s): Jitratnasagar, Chandraratnasagar
Publisher: Ratnasagar Prakashan Nidhi
View full book text
________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
धार्मिक क्षेत्र में भी उज्जैन आगे रहा है । यहाँ प्रतिवर्ष विविध धार्मिक आयोजन होते रहते हैं । प्रतिवर्ष चैत्र मास में महावीर जयन्ति के अवसर पर शहर के सम्पूर्ण जैन समाज का एक ही (जुलूस) रथयात्रा निकालो जाती है. तब हमें लगता है कि उज्जैन में जैन समाज कितना बड़ा है।
उज्जैन में २० जैन श्वेतावर मन्दिर है। ७ मन्दिर दिगम्बर जैन अमाज के हैं । उज्जैन में ६ स्थानक भवन है। ४-५ उपाश्रय हैं जहाँ प्रतिवर्ष चातुर्मास होते हैं। चार विशाल जैन धर्मशालाएँ हैं। एक जैन छात्रावास है । इसके अतिरिक्त तीन विशाल शान भण्डार याने पुस्तका लय है जहाँ जैन धर्म के दुर्लभ ग्रन्थ भी उपलब्ध है। यहाँ फोगंज में धन्नलाल की चाल में एक आयुवैदिक जैन औषधालय कई वर्षों से कार्यरत है।
. उज्जैन में जैन धार्मिक व पारमार्थिक संस्थान (1) श्री ऋषभदेवजी छगनीरामजी पेढ़ी रजिस्टर्ड ट्रस्ट
श्री पाल मार्ग उज्जैन संस्थापित १९९२ वि. स. फोन 3356 (२) श्री अवन्ति पाश्र्वनाथ मूर्तिपूजक मारवाड़ी समाज ट्रस्ट रजि
स्टर्ड प्रधान कार्यालय छोटा सराफा उज्नन फोब 5554 (३) श्री वर्धमान जन स्थानकवानी श्रावक संघ उज्जन
उज्जन शहर के व्यापार केन्द्रउज्जैन में सभी प्रकार की वस्तुएं पटनी बाजार, गोपाल मन्दिर, छत्री चौक लखेरवाड़ी, सराफा बाजार, मिर्जा नईमबेग मार्ग, नई सड़क दौलतगंज, देवासगेट, फ्रीगंज से प्राप्त की जा सकती है।
पटनी बाजार सोना चांदी व बर्तन व्यापार का प्रमुख केन्द्र है। विक्रमादित्य मार्केट थोक कपड़े के व्यापार का केन्द्र है।
छत्री चौक, सराफा, सतीगेट, राम मार्केट, नई पेठ, सिन्धी कपढ़ा मार्केट फुटकर वस्त्र व्यवसाय के लिये प्रसिद्ध हैं।
गोपाल मन्दिर पर उज्जैन का प्रसिद्ध कंकू नाड़ा व मेंहदी बेची जाती है।
(60]
For Private and Personal Use Only