Book Title: Siddhachakra Aradhan Keshariyaji Mahatirth
Author(s): Jitratnasagar, Chandraratnasagar
Publisher: Ratnasagar Prakashan Nidhi

View full book text
Previous | Next

Page 74
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir कास्मेटिक सामान लक्झरी प्रजेन्ट आइटम के लिए लखेरवाड़ी, देवासगेट व फोगंज प्रमुख व्यापार केन्द्र है । बैंक सुविधा उज्जैन में भारतीय स्टेट बैंक की लगभग १० शाखाएं है। प्रमुख शाखा बुधवारिया में हैं। इसके अतिरिक्त सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाएं है। इन बैंकों में यात्रि चेक की सुविधा प्राप्त है । संचार सुविधा उज्जैन में आटोमेटिक टेलीफोन सुविधा है। कई शहरों से ST.D. की सुविधा है। प्रधान टेलीफोन -तार घर देवासगेट पर है । उज्जैन में जैन यात्रियों को ठहरने के प्रमुख स्थान (१) श्री लक्ष्मी निवास "नवपद' धर्मशाला श्री ऋषभदेवजी मन्दिर उज्जैन. ( २ ) श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थं मन्दिर धर्मशाला दानीगेट उज्जैन (३) दिगम्बर जैन धर्म शाला, नमकमण्डी उज्जैन (४) जैन औसवाल धर्मशाला, नयापुरा (५) श्री महावीर जैन धर्मशाला रंग महल नई पेठ उज्जैन (६) श्री शान्तिनाथजी मन्दिर धर्मशाला इसके अतिरिक्त उज्जैन शाहर में विभिन्न महाजन समाज की कई धर्मशालाएँ जैन यात्रियों के लिए भोजनालय (१) श्री पार्वती बाई जैन भोजन शाला श्री ऋषभदेवजी का मन्दिर खाराकुआ उज्जैन यहाँ भाता वितरित होता है । (२) श्री अवन्ति पार्श्वनाथ तीर्थ मन्दिर की भोजन शाला भाता खाता सहित । ( ३ उज्जैन शहर के मध्य में सराफा बाजार क्षेत्र में निजी भोज नालय है, जहां शुद्ध भोजन उपलब्ध होता है । आयम्बिलतप गरम पानी की सुविधा (१) श्री ऋषभदेवजी का मन्दिर श्री सिद्धचक्राराधन केसरियानाथ मन्दिर खाराकुआ पर वर्ष भर आयम्बिल खाता चालू रहता हैं । यहाँ पोने के लिये गरम पानी की सदैव सुविधा रहती है । [61] For Private and Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81