Book Title: Sachitra Sushil Kalyan Mandir Stotra Author(s): Sushilmuni, Gunottamsuri Publisher: Sushil Sahitya Prakashan Samiti JodhpurPage 10
________________ ।। नैं ही श्री चंद्रप्रभस्वामिने नमः ।। श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट, चेन्नई एक अवलोकन.... श्री चंद्रप्रभु जैन नया मंदिर ट्रस्ट दक्षिण भारत के जैन ट्रस्टों में प्रमुख ट्रस्ट है। इस न्यास के लगभग २,००० सदस्य हैं। यह न्यास जालोर, सिरोही, पाली, बाडमेर (जोधपुर) आदि जिलों से एक व्यापार हेतु पधारे प्रवासी राजस्थानियों का प्रतिनिधि न्यास 'नया मंदिर' चेन्नई महानगर के प्रमुख मार्ग मिन्ट स्ट्रीट में स्थित है। सन् १८१८ में मंदिर का निर्माण हुआ था एवं सन् १९७६ में जीर्णोद्धार का खनन मुहूर्त एवं शिलान्यास प. पू. श्री विशाल विजय जी म. सा. की निश्रा में सम्पन्न हुआ था। सन् १९६४ नये मंदिर के इतिहास का स्वर्णिम वर्ष था। इसी वर्ष प. पू. आ. देव श्रीमद् विजय कलापूर्ण सूरीश्वर जी म. सा. के वरदहस्तों से सं. २०५० माघ शुक्ला १३, दि. २४-२-१६६४ को श्री चंद्रप्रभ स्वामी श्रा चन्द्रप्रभजन नया मादर, चन्नई की ऐतिहासिक प्रतिष्ठा संपन्न हई। प्रतिष्ठा के अर्ध-वार्षिक समारोह के दिन मंदिर जी में शहर के हजारों श्रद्धालुओं की उपस्थिति के मध्य केशर-अमी की वृष्टि हुई। शहर के प्रमुख समाचार-पत्रों में यह ऐतिहासिक चमत्कार सुर्खियों में प्रकाशित हुआ। नूतन मंदिर शास्त्रोक्त आधार पर श्वेत संगमरमर से निर्मित है। इसकी ऊँचाई ८१ फीट है व इसमें स्तंभ-१२४, द्वार-२३, कलात्मक गोखले-३४, झरोखे-५, तोरण-६२ निर्मित हैं। मंदिर में सुनाभ मेघनाद मंडप, गूढ़ मंडप, रंग मंडप का निर्माण सुरम्य बन पड़ा है। कलात्मक दिग्पाल, इन्द्र एवं देवांगनाओं से सुशोभित यह मंदिर चाँदनी रात में हिम की सफेदी लिये चमकता है। जयपुर में शास्त्रोक्त पद्धति से निर्मित प्रभु प्रतिमाएँ अत्यंत ही आकर्षक हैं एवं अंजनशलाका के पश्चात् उनके निखार में कई गुणा अभिवृद्धि हुई है। मंदिर में नित्य हजारों व्यक्ति दर्शन, पूजा का लाभ लेते हैं। न्यास के तत्त्वावधान में चलने वाली प्रमुख संस्थाओं का संक्षिप्त विवरण नीचे प्रस्तुत किया गया है श्री चन्द्रप्रभ जैन नया मन्दिर ट्रस्ट, चेन्नई के तत्वावधान में चलने वाली प्रमुख संस्थाएं। 1.श्री जैन आराधना भवन, 351. मिन्ट स्ट्रीट, चेन्नई-600 079. फोन : 25368917,253867152. श्री प्रकाशमल कानमल समदड़िया जैन आयंबिल खाता भवन, 5 एवं 9, विनायक मुदली स्ट्रीट, चेन्नई-600079. फोन : 25291720 3. श्री क्रियाभवन,142. मिन्ट स्ट्रीट, चेन्नई-600079. फोन : 253826284.श्री जिनेन्द्र श्रीपाल भवन जैन भोजनशाला, 136, मिन्ट स्ट्रीट, चेन्नई-600079. फोन : 25291663 5. श्री चंद्रपुरी भवन, 141, अन्ना पिल्लै स्ट्रीट, चेन्नई-600 079. फोन : 25281024, 25281025 6. श्री चंदनबाला आराधना भवन, 129, मिन्ट स्ट्रीट, चेन्नई-600079. फोन : 252941787.श्री कानमल जी कृपाचन्द जी समदड़िया भवन महिला उपाश्रय, 38, वीरप्पन स्ट्रीट, चेन्नई-6000798. श्री चंद्रपुरी जिनालय, 141, अन्ना पिल्लै स्ट्रीट, चेन्नई-600079. फोन :25213024,25210025 दक्षिण भारत की धर्मनगरी श्री चेन्नई महानगर में श्री जैन आराधना भवन में श्री चंद्रप्रभुजैन मन्दिर ट्रस्टचेन्नई के तत्वावधान में प्रतिष्ठा शिरोमणि-गच्छाधिपति प.पू. आचार्य भगवंत श्रीमद विजय सशील सूरीश्वरजी म. सा. एवं प.पू. आचार्यदेव श्रीमद् विजय जिनोत्तम सूरीश्वरजी म.सा, आदि श्रमण-श्रमणी परिवार ठाणा-27 के वि.सं. 2060 वर्ष के चातुर्मास की पावन समृति में ॐ श्री चन्द्रप्रभु जैन नया मन्दिर ट्रस्ट, चेन्नई॥ द्वारा ज्ञानरवाता से सुन्दर आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ है। L OUCA ernational 2010_03 For Private & Personal ble OnlyPage Navigation
1 ... 8 9 10 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 ... 292