________________
विरुद्ध कार्य करने पर किसी भी माननीय सदस्य को कार्यकारिणी समिति द्वारा हटाया जा सकता है।
सम्मेलन के सदस्यों के अधिकार सम्मेलन के सदस्यों के अधिकार निम्नलिखित होंगे :१-पुस्तकालय का उपयोग करना । २-सार्वजनिक समिति के अधिवेशन में भाग लेना (केवल ___ माननीय सदस्य ही कार्यकारिणी समिति के अधिवेशन . में भाग ले सकेंगे। ३–निर्वाचन में भाग लेना ४-समाज एवं देश में देखते हुए अन्याय या अत्याचार
की खबर "सूचना विभाग" को देना । -सम्मेलन के सार्वजनिक कार्यों में भाग लेना।
व्यवस्था सम्मेलन के कार्यों की व्यवस्था निम्नलिखित समितियों द्वारा होगी :
१-कार्यकारिणी समिति २-सार्वजनिक समिति
कार्यकारिणी समिति संगठन-सम्मेलन के समस्त कार्यों का संचालन करने के लिये एक कार्यकारिणी समिति होगी, जिसके सदस्यों का निर्वाचन प्रति पाँचवें वर्ष में दिपावली के लगभग हुआ करेगा। पदाधिकारियों सहित कार्यकारिणी समिति के अधिकसे अधिक
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
___www.umaragyanbhandar.com