________________
(२६ ] (6) ऐसी पाठ्य पुस्तकों को रखना, जिससे कि छात्र के अन्दर
धार्मिक भावना का अंश. जीवन भर रहे तथा देश का वह
एक. सञ्चा नागरिक बन सके । (१०) विश्व के अन्य विश्वविद्यालयों से सम्बन्ध स्थापित करना
तथा अहिंसा-विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को प्रस्तुतः कर
उनको स्वीकृत करवाने की कोशिश करना। (११). प्रत्येक कालेज वस्कूल में जो अहिंसा विश्वविद्यालय से
सम्बन्धित हो, छात्राकासा की स्थापना के लिये कार्यक्रम
प्रस्तुतः कर स्वीकृत करवाना। (१२) छात्रावास के लिये नियमावली बनाकर कार्यकारिणी
समितिद्वारा स्वीकृत करवाना।
उप-शिक्षा मन्त्री निर्वाचन एवं पदत्याग:-सम्मेलन के संविधान के अनुसार ही उप-शिक्षा मन्त्री का निर्वाचन होगा तथा इसी संविधान के अनुसार उप-शिक्षा मन्त्री पद त्याग भी कर सकेगा। कार्य एवं अधिकार सम्मेलन के संविधान के अनुसार उप-शिक्षा मन्त्री के निम्नलिखित कार्य एवं अधिकार होंगे:(१) शिक्षा मन्त्री की अनुपस्थिति में सम्मेलन के शिक्षा विभाग
से सम्बन्धित समस्त कार्यों का संचालन करना । (२) शिक्षा मन्त्री के कार्यों में सहायता प्रदान करना।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com