________________
( ३१ )
संविधान के अनुसार उप- पुस्तकालय मंत्री पद त्याग भी कर सकेगा ।
कार्य एवं अधिकार सम्मेलन के संविधान के अनुसार उप- पुस्तकालय मंत्री के निम्नलिखित कार्य एवं अधिकार
होगे :
:
(१) पुस्तकालय मंत्री को अनुपस्थिति में सम्मेलन के पुस्तकालय विभाग से सम्बन्धित समस्त कार्यों का संचालन करना । (२) पुस्तकालय मंत्री के कार्यो में सहायता प्रदान करना ।
सेवा-मंत्री
निर्वाचन एवं पदत्याग सम्मेलन के संविधान के अनुसार ही सेवामंत्री का निर्वाचन होगा तथा इसो संविधान के अनुसार सेवा मंत्री पदत्याग भी कर सकेगा ।
कार्य एवं अधिकार सम्मेलन के संविधान के अनुसार सेवा मंत्री के निम्नलिखित कार्य एवं अधिकार होगे : (१) सेवा विभाग के समस्त कार्यों का सभ्चालन व प्रबन्ध
करना ।
(२) अहिंसा सेवादल के स्वयंसेवकों का सगंठन कर सब तरह की सामाजिक, धार्मिक, लौकिक व राजनैतिक सेवा करवना । (३) सम्मेलन से सम्बन्धित सभी विभागों की आवश्यकता के
समय सहायता करना ।
४) जुलुस आदि का सवालन पूर्ण नियन्त्रण के साथ अपनी देखरेख में स्वयंसेवकों द्वारा करवाना ।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com