Book Title: Neminath Mahakavyam
Author(s): Kirtiratnasuri, Satyavrat
Publisher: Agarchand Nahta

View full book text
Previous | Next

Page 13
________________ आचार्य रत्न कीर्तिरत्नसूरि और उनकी रचनाऐं (ले० -- अगरचन्द नाहटा ) आचार्य कीर्तिरत्नसूरि महान विद्वान और त्यागी वैरागी सन्त पुरुष ये । वे पञ्च- परमेष्ठि मे गौरवशाली तृतीय आचार्यपद धारक शान्तमूर्ति प्रभावशाली महापुरुष और खरतरगच्छ रूपी गगनाङ्गण के ज्वाज्वल्यमान नक्षत्र थे । आप शिप्य वर्ग को अध्ययन कराने में सिद्ध हस्त उपाध्याय, गच्छ भेद वितण्डा से दूर और गच्छनायक को गच्छ, घुरा, धारण में एक कुशल सहयोगी थे । आपका प्रस्तुत नेमिनाथ महाकाव्य सृजन सौष्ठव और प्रासाद युक्त एक सफल प्रेरणास्पद मन्य है जिसके साथ आपका परिचय यहाँ देना आवश्यक है । वश परिचय -- ओसवाल ज्ञाति मे कोचर साह बडे नामाकित पुरुष हुए हैं । वे सखवाली नगरी के अधिवासी थे अत आपके वशज सखवाल, संखवालेचा या संखलेचा गोत्र नाम सेप्रसिद्ध हुए । कोचर साह ने वहाँ ऋषभदेव भगवान का मन्दिर बनवाया, अनेक तीर्थों के सघ निकाले थे जिनका वर्णन कोचर व्यवहारी रास' तथा अन्यत्र भी कई वंशावलियो आदि मे मिलता हैं । कोचर शाह की लघु भार्या के पुत्र सा० रोला और मूला थे । उनके पुत्र सा० आपमल्ल और देपमल्ल हुए। देपमल की भार्या का नाम देवलदेवी था । उनके और १ लाखा२मादा ३ केल्हा और४देल्हा चार पुत्र थे । यह वश वडा समृद्धिशाली था । इन्हे सात पीढी तक लक्ष्मी स्थिर रहने का वरदान था । चतुर्थ पुत्र देल्हा ही हमारे चरित्रनायक थे । इनका जन्म संवत् १४४६ चैत्र सुदि ८ शुक्रवार के दिन वीरमपुर- महेवा मे हुआ । आप बडे रूपवान और विचक्षण बुद्धि वाले थे अत अल्पकाल ही अच्छा विद्याध्ययन कर लिया था । मातापिता ने इनकी सगाई १३ वर्ष की अवस्था में ही राजद्रह में की थी । विवाह के लिए बरात सजाकर आये और गाँव के बाहर ठहरे । मध्यान्ह मे जब सभी

Loading...

Page Navigation
1 ... 11 12 13 14 15 16 17 18 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131 132 ... 245